सीवान में मस्जिद की रंगाई कर रहे दो मजदूर गिरे, एक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले में बकरीद को लेकर सभी जगह तैयारियां जोरो पर है। ऐसे में एक बुरी खबर आ गयी। मस्जिद का रंगरोगन कर रहे दो मजदूर काफी ऊचांई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना में इलाज के दौरान शुक्लटोली निवासी मजदूर मोहम्मद राजू की मौत हो गयी जबकि दूसरे इम्तियाज का इलाज चल रहा है। घटना नगर थाना क्षेत्र के शुक्लाटोली की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने राजू को मृत घोषित कर दिया। बाद में घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। हालांकि परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है।
बताया जाता है कि बकरीद के मौके पर शुक्लटोली स्थित मस्जिद की रंगाई कार्य चल रहा था। इस दौरान सुबह मोहम्म्द राजू व इम्तयाज भी काम करने पहुंचे थे। इधर मस्जिद के ऊपरी भाग की रंगाई के लिए बांस का अस्थायी भाड़ा बांधा गया था। जैसे ही मजदूर भाड़ा पर चढ़े अनियंत्रित होकर सीधे नीचे गिर गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। मोहल्ले के सैकड़ों लोग घरों से निकल घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जाता है कि गिरने के दौरान मोहम्मद राजू को गंभीर चोटें आयी थीं, जिसके कारण इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उनसे दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़े
बिहार के गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 युवती और 5 युवक गिरफ्तार
सरकारी नौकरी का लालच देकर लिए 2 लाख, बेहोश करके किया बलात्कार
पूर्व सांसद पप्पू यादव को मिली जमानत,लेकिन जेल में ही रहेंगे.
बिहार के रोहतास में फल कारोबारी से 7.85 लाख की लूट.