Breaking

*दो लाख के इनामिया मनीष सिंह ने की थी प्रापर्टी डीलर एनडी तिवारी की हत्या, तीन गिरफ्तार*

*दो लाख के इनामिया मनीष सिंह ने की थी प्रापर्टी डीलर एनडी तिवारी की हत्या, तीन गिरफ्तार*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / रोहनिया थाना अंतर्गत शूलटंकेश्वर मार्ग पर 5 मई की रात प्रापर्टी डीलर नारायणदत्त तिवारी उर्फ़ एनडी तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्या पर से वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को पर्दा हटा दिया। इस हत्या में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि दो लाख के इनामिया और उसके साथी शूटर सहित तीन लोग अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। पुलिस के अनुसार एनडी तिवारी की हत्या प्रापर्टी डीलिंग में वर्चस्व को लेकर हुई है।इस सम्बन्ध में ट्रैफिक पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि एनडी तिवारी की हत्या के उनके भाई डीपी तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। सर्वीलांस और अन्य तथ्यों की छानबीन के बाद क्राइम ब्रांच और ग्रामीण पुलिस की तफ्तीश में राजेंद्र निवासी कुसहां और देवेंद्र नारायण सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह अखरी का नाम प्रापर्टी डीलिंग में वर्चस्व को लेकर एनडी तिवारी से अंदरूनी रंजिश रखने का मामला समाने आया। एसपी अमित वर्मा ने बताया कि इसके अलावा देवेंद्र नारायण सिंह के पुत्र रामशंकर उर्फ़ रिंकू का नाम साल 2018 में डब्लू मिश्रा हत्याकांड में सामने आया था और उसमे शासन और पुलिस का सहयोग एनडी तिवारी ने किया था इससे भी मुन्ना सिंह से उनकी रंजिश थी। इसपर एनडी तिवारी को सुनियोजित तरीके से 5 मई को शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर आते समय दो लाख के इनामिया बदमाश मनीष सिंह सोनू उसके साथ हेमंत सिंह उर्फ़ कुण्डल, रामशंकर सिंह, आयुष शर्मा, देवेंद्र नारायण उर्फ़ मुन्ना सिंह अखरी और राजन ने मिलकर हत्या कर दी। इस मुकदमे से सम्बंधित राजेंद्र उर्फ़ राजन निवासी कुसहां, थाना चुनार जिला मिर्ज़ापुर, हाल पता धर्मवीर नगर कालोनी सुसवाही थाना लंका वाराणसी, आयुष निवासी भुआलपुर थाना रोहनिया वाराणसी और देवेंद्र नारायण सिंह उर्फ़ मुन्ना निवासी अखरी थाना रोहनिया वाराणसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि इस मुकदमे में वांछित दो लाख के इनामिया मनीष सिंह निवासी नरोत्तमपुर थाना लंका वाराणसी, हेमंत सिंह निवाद कुंडरिया थाना जंसा वाराणसी और रामशंकर सिंह निवासी अखरी थाना रोहनिया वाराणसी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!