बैंक से दो लाख तीस हजार रुपया निकाल डिक्की में रखा उच्चकों ने उड़ाया
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
बाइक के डिक्की खोल उच्चको ने एक ब्यक्ति का लाखों रुपया उड़ाया।पीड़ित ब्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के ढोरलाही कैथल गांव के उमेश कुमार सिंह बताया जाता है।इन्होंने बताया कि मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमनौर से दो लाख तीस हजार रुपया निकाला, बैंक द्वारा पांच सौ की चार गड्डी, दो सौ की दो गड्डी, दस हजार रुपया इस तरह थाǃ
लेकर बैंक से निकला।डिक्की में रख कर बाइक निकालने के लिए दूसरा गाड़ी हटाने लगा,गाड़ी लेकर बैंक से सौ कदम आगे अमनौर चौक के पास गया,वहा एक समान खरीदने के लिए जैसे गाड़ी रोका डिक्की खुला पाया।डिक्की खुला देख आवक रह गए।
डिक्की की निगरानी किया तो पैसा गायब पाया।इसकी सूचना पुलिस को दिया।घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दल बल के साथ बैंक पहुँच मामले का तहकीकात किया।
बैंक के सीसीटीवी का फुटेज खंगाला,दुर्भाग्य है कि बैंक के बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा नही लगाया गया है।पुलिस मामले की छान बिन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े
पंजाब में रविदासिया समुदाय का महत्व.
दिल्ली है गजब का शहर,यहां से जाने का दिल नहीं करता–पंडित बिरजू महाराज.
झारखंड के स्टेशन से नेताजी ने पकड़ी थी ट्रेन,फिर कहां गुम हो गए?
अनुशासन, धैर्य और कला के प्रति समर्पण एवं अनुराग का नाम रहे पंडित बिरजू महाराज.
पियक्कड़ सम्मेलन बुलाएंगे JDU के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह.