सीवान में 86 बोतल शराब के साथ दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार, गाड़ी जब्त.
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान, बिहार
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिधवल मोड़ पर वाहन जांच के दौरान 86 बोतल देशी व बियर शराब के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही बाइक भी जब्त हुआ है। घटना की जानकारी मुफ़्सील थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि सिधवल मोड़ पर वाहन जांच की गई। जिसमें यूपी के तरफ से आ रही एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR29M 3896 है। जिसे रोक कर जांच की गई। मोटरसाइकिल की सीट के नीचे रखे 8PM फ्रूटी शराब 180 ML का 70 पीस एवं 500 ML का 16 पीस बीयर बरामद किया गया।
साथ ही दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। दोनों की पहचान जगदीशपुर गांव के महराजगंज निवासी रामजीत सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह उर्फ डब्लू और विश्वकर्मा सिंह के पुत्र राजीव कुमार सिंह है। मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। कानूनी कार्यवाई के बाद दोनों धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े….
- “यास तूफान”की वजह से खुली सीवान नगर परिषद की पोल.
- गोरेयाकोठी विधायक देवेश कान्त सिंह ने मीरगंज से सतरघाट पथ को स्टेट हाईवें घोषित कर निर्माण के लिए माँग पत्र दिया.
- 15 जुन से पहले शुरू हो सकती है पंचायत चुनाव की प्रक्रिया.
- बनियापुर में सुखे सेमर के डाल गिरने से निजी कम्पाउण्डर की मौत.
- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में है जागरूकता की कमी.
- पचरुखी -बड़रम सड़क गड्ढे में हुई तब्दील,रोज हो रही है दुर्घटना.