त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाले दोनों प्रेमी गिरफ्तार.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की मनोहरपुर पुलिस ने रायकेरा गांव में राजेश नामक व्यक्ति के तालाब से मिली नाबालिग की लाश के मामले का खुलासा कर दिया है. यह हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को रायकेरा निवासी अजीत महतो उर्फ डब्लू और सुमित महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी शुक्रवार को थाना प्रभारी अमित कुमार ने दी.
पुलिस ने युवती का बैग व अन्य सामान को भी बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि पिछले 3 मई को पुलिस ने रायकेरा गांव स्थित एक तालाब से 16 साल की एक नाबालिग का शव बरामद किया था. उक्त युवती आनंदपुर थाना के महिसगिड़ा गांव की थी. तब इस मामले में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज करते हुए पुलिस अपनी पड़ताल जारी रखी थी. अब जाकर मामले का खुलासा हो सका है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अजीत महतो उर्फ डब्लू के साथ मृतका की जान-पहचान करीबन 10 महीने पहले हुई थी. बाद में यह बढ़कर प्रेम – प्रसंग और उसके बाद शारीरिक संबंध तक पहुंच गया था. इसी बीच इनके बीच सुमित महतो नामक युवक भी आ गया और मृतका उससे भी प्यार करने लगी. मृतका का अजीत के अलावा सुमित के साथ भी शारीरिक संबंध स्थापित हो गया था. तब युवती अजीत पर शादी का दबाव बनाने लगी.
पिछले 2 मई को अजीत ने युवती को फोन कर कहीं घूमने जाने के बहाने रायकेरा बुलाया. फोन पर कहा कि सुमित भी उसके साथ है. युवती के आने पर दोनों ने युवती को ऑटो में बैठाकर काफी देर तक इधर-उधर घुमाया. उसके बाद घटनास्थल वाले तालाब के किनारे दोनों आरोपियों ने रात करीबन 9 बजे बारी – बारी से युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद युवती ने अजीत से शादी करने का दबाव बनाया. तब अजीत ने यह कहते हुए मना कर दिया कि तुमने तो सुमित के साथ भी प्रेम व शारीरिक संबंध बनाया है.
तब युवती ने सुमित पर भी शादी का दबाव बनाया. साथ ही धमकी दी कि अगर शादी नहीं करोगे तो थाना में दोनों के खिलाफ केस कर दूंगी. केस में फंसने की आशंका को देखते हुए दोनों आरोपियों ने युवती का मुंह दबाकर तालाब पर लाया और पानी में युवती का सिर डूबा दिया. करीबन 10 मिनट के बाद युवती की मौत को लेकर आश्वस्त हो जाने पर दोनों मौके से फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक तालाब से युवती का शव बरामद करने के बाद अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस अपने स्तर से पड़ताल में जुट गई थी. इसके तहत युवती का कॉल डिटेल खंगाला गया. साथ ही देखा गया कि युवती ने घटना वाले दिन किस – किस से बात की थी. उसी को आधार बनाकर पुलिस दोनों आरोपियों तक पहुंच पाई. दोनों ने हत्या करने की बात भी कबूल की है. बड़ी बात तो यह है कि आरोपी अजीत युवती से बात करने के लिए हमेशा दूसरे का फोन इस्तेमाल करता था.
- यह भी पढ़े……
- भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने वृक्षारोपण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- शॉर्ट कट से शिखर पर पहुंचने की सनक ने देबांजन को पहुंचाया जेल,कैसे?
- ओलंपिक दिवस पर रानीलक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुई ऑनलाइन क्विज एवं चित्रांकन प्रतियोगीता
- जगदीप धनखड़ को क्यों हटाना चाहती हैं ममता बनर्जी.