मशरक के दो युवकों की  गोली मार हत्या, परिजनों में छाया मातम डबल

मशरक के दो युवकों की  गोली मार हत्या, परिजनों में छाया मातम डबल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)/

सारण जिला के मशरक के कवलपुरा गांव के दो युवकों की जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पश्चिम मकनपुर पोखड़े के पास गोली मार हत्या करने का मामला सामने आया । वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी ईद महमम्द का 30 वर्षीय पुत्र फारूख आलम और सकरीद मियां का 18 वर्षीय पुत्र अशरफ आलम हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा हैं।

 

मृतक अशरफ आलम के परिजनों ने बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने को बोल रात्री 10 बजे के लगभग घर से गया था रात्री में 12 बजें तक उससे बात भी हुई है। वहीं मृतक फारूख के परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर दिए। मृतक फारुख आलम भाईयों में इकलौता है जिसकी शादी सुंदर गांव में 6 महीने पहले ही हुई है।

 

वह नासिक में पोकलेन चलाने का काम करता है जो बीते दिनों पहले ही घर आया था। वहीं मृतक अशरफ अविवाहित हैं और चार भाईयों में दूसरे नम्बर पर है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक फारूख आलम जुआ खेलने का शौकीन था।

गांव में मशरक थाना पुलिस ने दल बल के साथ पहुंच मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं परिजन जलालपुर के लिए चले गये वहीं घर की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल हत्या के कारणों एवं हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम करा शनिवार की दोपहर के बाद गांव लाया गया जहा शव को देख परिजनों में चित्कार पर गया। वहीं इतनी बड़ी घटना से गांव के लोग भी हतप्रभ हैं।

 

मशरक थाने पहुंचे डीआईजी और एसपी, किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)/


मशरक थाना परिसर में शनिवार की दोपहर 1 बजें सारण डीआईजी नीलेश कुमार और एसपी डॉ कुमार आशीष ने दल बल के साथ पहुंच डीएसपी कार्यालय, इंस्पेक्टर कार्यालय और थाना परिसर का निरीक्षण किया।

मौके पर डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह,अपर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वहीं उन्होंने थानाध्यक्ष कक्ष में सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की और विभिन्न कांडों की समीक्षा की , हालांकि मीडिया से कुछ भी बताने से परहेज़ किया गया।

यह भी पढ़े

सीवान की खबरें :  अंचलाधिकारी ने जमीनी विवाद का किया निपटारा

पुलिस पूछे तो कहना महाकुंभ गए थे…’ पटना से अगवा हुआ युवक बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

दरभंगा में महिला की निर्मम हत्या! गेहूं के खेत में मिला शव

बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, कई मामलों में फरार कुख्यात शंभू पासवान और कन्हैया कुमार गिरफ्तार

पकड़ीडीह में विद्यालय का वार्षिकोत्‍सव मनाया गया

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!