यूक्रेन में मढ़ौरा व नगरा के दो मेडिकल छात्र फसे है,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

यूक्रेन में मढ़ौरा व नगरा के दो मेडिकल छात्र फसे है,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

# जदयू प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)


सारण जिले के मढ़ौरा एवं नगरा के दो मेडिकल छात्रों को यूक्रेन में फसे रहने की सूचना मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक मढ़ौरा प्रखंड के नरहरपुर गांव निवासी व शिक्षक मो. जलालुद्दीन के छोटे पुत्र रेयाज अहमद वहीं दुसरा नगरा प्रखंड के मानपुर गांव निवासी मो. इशहाक खान के पुत्र फैज अहमद बताया जा रहा है। उक्त दोनों छात्रों को यूक्रेन में फसे हुए हैं।

इसके कारण उनके परिजनों को रो रो कर बुरा हाल होते जा रहा है। इसकी सूचना जदयू के प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू को परिजनों द्वारा दी गई।सूचना मिलते ही श्री राजू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर यूक्रेन में फसे मेडिकल के दोनों छात्रों को स्वदेश बुलाने की मांग की है।

बताते चलें कि उक्त दोनों छात्रों ने अपने अपने परिजनों को यूक्रेन युद्ध की जनकारी देते हुए कहा है कि हमलोगों को युद्ध का अंदाजा नहीं था।परंतु जब से रूस द्वारा हेलीकॉप्टर से बम बरसाना शुरू किया तब से भारतीय छात्रों में भगदड़ मच गई।

छात्रों ने बताया कि जो लोग पड़ोसी देशों के नजदीक थे वे लोग उस ओर भाग निकले और जो लोग राजधानी कीव या अन्यत्र थे उसमे से कुछ लोग भारतीय दूतावास में चले गए है।

इन तमाम बातों से परिजन ससंकित है। वहीं परिवार वालों को विश्वस्त करते हुए अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि बिहार सरकार यूक्रेन से छात्रों को लाने का कार्य कर रही हैं जिसमे सारण के लगभग आधा दर्जन छात्रों को भी स्वदेश लाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े

विज्ञान दिवस पर पेट्स जलालपुर में विज्ञान मेला का आयोजन

मशरक में मकान बनाने के बाद रखे ईट हटाने के विवाद में मारपीट,एक घायल

Raghunathpur:पंजवार जा रहे राहगीर को घायल कर अपराधियों ने लुटे पचास हजार

डुमरसन शिव मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम को ले निकली कलश यात्रा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!