अंतराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य चोरी की कार के साथ गिरफ्तार
म्यांमार, नागालैंड व असम में बेचने वाले चोर गिरोह के सदस्य की कार को कैंट थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में जब्त किया
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से चार पहिया वाहनों को चुराकर म्यांमार, नागालैंड व असम में बेचने वाले गिरोह के सदस्य की कार को कैंट थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में जब्त किया। असम के बोगाईगांव जिले के रहने वाले खलीलुर्रहमान और उसके साथी को कैंट थाना पुलिस ने 10 माह पहले चोरी की कार के साथ पकड़ा था। पूछताछ में चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश हुआ था। इसी मामले में कैंट थाना पुलिस ने आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।
यह है पूरा मामला
29 जनवरी 22 को कैंट थाना पुलिस ने अंतराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए दोनों आरोपितों की पहचान आसम के बोगाईगांव जिले के कोकिला मौलवीपारा निवासी खलीलुर्रहमान व बिहार के बेतिया जिले के रमौली निवासी शेख मुबारक के रूप में हुई थी। पूछताछ में पता चला कि गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब,मध्य प्रदेश से चार पहिया वाहनों को चुराकर असम के रास्ते नागालैंड ले जाते। वहां से सब्बीर उर्फ डेविड अपने साथी कृष सेमा के जरिए म्यांमार पहुंचाते हैं। आरोपितों के पास से बरामद हुई थी चोरी की क्रेटा कार
म्यांमार में क्रेटा कार की मांग बहुत ज्यादा है। खलीलुर्रहमान के कब्जे से नंदानगर क्षेत्र से चोरी हुई डॉ. प्रवीण की क्रेटा कार बरामद हुई थी। आरोपितों के कब्जे से 2.8 किलोग्राम चरस बरामद हुआ था। जांच में पता चला था कि गिरोह के सदस्य क्विड कार से शहर में आते थे लैपटाप के जरिए कार को स्टार्ट कर लेकर चले जाते थे। 30 अप्रैल को कैंट थाना पुलिस ने खलीलुर्रहमान और शेख मुबारक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी।
क्या कहती है पुलिस
प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि घटना में इस्तेमाल हुई कार खलीलुर्रहमान की पत्नी रोजीना बेगम के नाम था। गैंगस्टर एक्ट में इस कार को कुर्क किया गया है। अपराध कारित करके अर्जित की गई संपत्ति से बदमाश ने यह कार खरीदी थी। उसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़े
खुद को हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बता डीजीपी पर दवाब बनाने के मामले का सनसनीखेज हुआ खुलासा
लोक चेतना को नाटक के लेखन और मंचन की मूल प्रेरणा माना गया है–प्रो. रामचंद्र सिंह
मेरी माँ सुख,शांति व समृद्धि की प्रतीक रही- डॉ अशोक प्रियंवद
बालों को धोने के लिए मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल,क्यों ?
बालों को धोने के लिए मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल,क्यों ?