मैरवा में दो नाबालिगों की करवा रहे थे शादी, पुलिस ने मां-बाप को लिया हिरासत में
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उत्तर प्रदेश के देवरिया में बाल विवाह को रोकते हुए पुलिस ने लड़की और लड़के के माता-पिता को हिरासत में ले लिया। सोमवार को दोनों बच्चों की काउंसलिंग में पता चला कि लड़की को उसके घरवालों ने कहा था कि उसकी मौसी की शादी है। जबकि लड़के से कहा गया था कि चाचा के लिए दुल्हनिया देखनी है। दोनों बच्चों को पता ही नहीं था कि उनकी शादी कराई जा रही है।
मामला देवरिया के लार थाना क्षेत्र का है। यहां के एक गांव की नाबालिग बच्ची की मैरवा के एक मंदिर में शादी रचाने से पहले ही पुलिस ने पहुंच कर शादी रूकवा दी। वहां 11 साल की किशोरी की शादी सीवान जिले के गुठनी क्षेत्र के रहने वाले 15 साल के किशोर के साथ की जा रही थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बैठाते हुए जांच शुरू कर दी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई होगी।
नाबालिगों की शादी की सूचना किसी ने एसपी देवरिया डॉक्टर श्रीपति मिश्र को दी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, बाल सुरक्षा अधिकारी जयप्रकाश तिवारी, एसडीएम सलेमपुर गुन्जन द्विवेदी व लार पुलिस को शादी रोकवाने का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार व बाल सुरक्षा अधिकारी जयप्रकाश तिवारी, एसडीएम गुन्जन द्विवेदी सहित उपनिरीक्षक सौरभ सिंह अपने दलबल के साथ पहुंच कर मैरवा स्थित एक मंदिर में हो रही शादी को रूकवा दिया। साथ ही दोनों को साथ में लेकर लार थाने पर चले आए। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि बाल विवाह की सूचना मिलने पर मैरवा पहुंच कर हो रही शादी को रोकवा दिया गया है। बाल विवाह करना या कराना कानूनी अपराध है। जांच चल रही है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
दोनों बच्चों से सोमवार को काउंसलर अर्चना और बाल संरक्षण अधिकारी ने बात की। दोनों ने अपनी शादी करवाए जाने से अनभिज्ञता जाहिर की। बच्ची ने बताया कि उससे कहा गया था कि मौसी की दूसरी शादी होनी है। उसमें चलना है क्योंकि मौसा की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। जबकि बच्चे को परिजनों ने चाचा की शादी के लिए दुल्हन देखने की बात बताई थी। पुलिस ने बाल विवाह रुकवाते हुए इसमें शामिल एक दर्जन के करीब घराती और बरातियों को हिरासत में ले लिया था। शाम को सभी को छोड़ दिया गया था।
यह भी पढ़े
सीवान में फर्जी आईडी पर रेल टिकट बनाकर बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार
पचरूखी में देह व्यापार में संलिप्त लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
सीवान में मस्जिद की रंगाई कर रहे दो मजदूर गिरे, एक की मौत
सीवान के हकाम में दो भाई धारदार हथियार से एक दूसरे पर किये हमला
सीवान में झपट्टा मार मोबाइल लेकर भागने वाले दो चाेर धराए
बिहार के गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 युवती और 5 युवक गिरफ्तार