CSP संचालक से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार: 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा, मुंह में गोली मारकर की थी हत्या
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बक्सर जिले के सोवा गांव में सीएसपी संचालक से लूट के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से घटना में प्रयोग किया गया बाइक के साथ एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है।साथ ही लूटे गए रुपए में 5 हजार रुपए के साथ एक लैपटॉप के साथ बैग भी बरामद किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए बक्सर एसपी मनीष कुमार द्वारा बताया कि दोनों व्यक्तियों के द्वारा 14 सितंबर की शाम किए गए अपराध को स्वीकार किया गया है।
दो अपराधी गिरफ्तार
बक्सर एसपी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की दोनों की गिरफ्तारी हरखाई मठिया रेलवे क्रासिंग से हुई है। एक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोसाईपुर निवासी राहुल उपाध्याय पिता घनश्याम उपाध्याय तो वहीं दूसरे की पहचान चीनी मिल निवासी सोनू कुमार उर्फ रौशन कुमार पिता रमेश कुमार के रूप में हुई है।दोनों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। एसपी द्वारा बताया गया की गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान बताया कि जेल में बंद पाली उर्फ सेराज सिद्धि की के कहने पर लूट के घटना को अंजाम दिए थे।
लूट के पैसे से खरीदना था स्कार्पियो
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि लूट के पैसे को हमलोग स्कोर्पियो खरीदने के लिए पाली उर्फ सेराज सिद्धिकी द्वारा भेजे गए यू.पी. के लड़के को दिए है। जिससे यह एक स्कॉर्पियो खरीदा जाता और पाली उर्फ राज सिद्धिकी के मार्गदर्शन से इस स्कॉर्पियो से हमलोग बड़ी लूट कि घटना को अंजाम देने वाले थे। साथ ही साथ पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि कोरानसराय थाना के मठिला में एक सी.एस.पी. बैंक लूटने वाले थे। एसपी ने बताया कि इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लूट के दौरान अपराधियों ने मुहँ में मारी थी गोली
घटना कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव की है। 14 सितंबर की शाम बाइक पर सवार अपराधियो द्वारा सी.एस.पी संचालक मनोज यादव पिता राजाराम यादव सीएसपी को बंद कर अपने घर घरौली अपने गांव वापस लौट रहा था।तभी पहले से घात लगाए अपराधियों द्वारा रास्ते में संचालक से तीन लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया गया। जिसका विरोध करने पर मनोज यादव के पैर में गोली मार भगाने लगे। तभी मनोज यादव के चिल्लाने की आवाज सुन कुछ दूरी पर टहल रहे युवक सोनू यादव (18) ने सुनकर एक अपराधी को पकड़ लिया।जिसके गिरफ्त से छुटकारा पाने के लिए अपराधियों ने सोनू यादव के मुंह में पिस्टल घुसा गोली मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, बक्सर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर इस कांड में संलिप्त अपराधियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है
- यह भी पढ़े
- बरसों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- बेलगाम रफ्तार का क़हर, दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवार की मौत, आक्रोशितों का हंगामा
- गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चों का स्कूलों में बढ़ा है लगाव और ठहराव
- 5 लाख की सुपारी, प्रोफेशनल किलर्स को कांट्रैक्ट, पकड़े गए रोसड़ा उप मुख्य पार्षद के पति के हत्यारे
- बिहार में बड़े बदलाव की जरूरत है-अमित शाह
- सड़क दुर्घटना में एक बच्ची घायल