पूर्णिया में अवैध हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, कट्टा और कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनों को पकड़ लिया। पकड़ाए युवक के पास से एक कट्टा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
पुलिस आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है,पकड़ाए दोनों बदमाशों की पहचान जानकीनगर के रामपुर तिलक निवासी राम कृष्ण मंडल के बेटे पिंटू कुमार (19) और महानंद मंडल के बेटे जनक कुमार (21) के रूप में हुई है।
बदमाशों का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर तिलक में हाहा पुल के पास कुछ अपराधी अपराध साजिश रच रहे हैं। सूचना पर पुलिस रामपुर तिलक में हाहा पुल के पास पहुंची, जहां पुलिस को देखते ही बदमाश भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें भागने के क्रम में पुलिस ने पकड़ा।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, मगर इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े
पटना के कंकड़बाग में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर खत्म, 4 बदमाश किए गए गिरफ्तार
सारण की खबरें : पुलिस ने 180.90 ली० विदेशी भी शराब के साथ 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
महाकुंभ की अतुलनीय प्रशासनिक तैयारियां शोध का विषय है
अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से 60 हजार रूपये लूटे।
पूर्वांग पूजन के साथ नव पिंडी प्रतिष्ठात्मक सह शतचंडी महायज्ञ शुरू।