लूट की बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार:ज्वेलरी दूकान में फायरिंग के आरोप में थे नामजद
देसी पिस्टल के साथ मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढ़ी के पुपरी थाना पुलिस ने लूट व आर्म्स एक्ट मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। बतादे की थाना क्षेत्र के आवापुर गांव के समीप दोनो बदमाश को लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बाजपट्टी थाना के बाचोपट्टी गांव निवासी उण्डेश्वर मंडल के पुत्र नीतीश कुमार व लक्ष्मी मुखिया के पुत्र सोनेलाल कुमार के रूप में की गई हैं।लूट की बाइक को जाली नंबर डालकर चलाते थे,
मामले में डीएसपी पुपरी अतनु दत्ता ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से पल्सर बाइक भी जब्त किया गया है। यह पल्सर बाइक 13 जुलाई 24 को पुपरी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौक के पास फायरिंग कर लूटी गई थी। जिस बाइक को बरामद करा लिया गया। डीएसपी ने बताया कि अपराधियों ने उक्त बाइक पर जाली नम्बर डालकर उपयोग करते थे।
इस बाइक का उपयोग 15 जुलाई 24 को आबापुर में रमेश ज्वेलर्स में लूट के इरादे से घुसकर फायरिंग किया गया था। हालांकि, दुकानदार की बहादुरी से लूट का प्रयास विफल हो गया। किन्तु अपराधी भागने में सफल हुए थे। देसी पिस्टल के साथ मोबाइल बरामद पुपरी थाने में लूट व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कांड संख्या 281/24 व 285/24 के अनुसंधान के क्रम में थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, एसआई शैलेश कुमार, मनोज कुमार व रंजीत कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से अपराधियों को दबोचा गया है। लूट व आर्म्स एक्ट मामले में अपराधियों से तलाशी के दौरान एक देसी पिस्टल, एक गोली व दो मोबाइल जब्त किया गया है।जबकि तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की खोज सरगर्मी से की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी नीतीश कुमार व सोनेलाल कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
किशनगंज: बाइक चोरी गैंग का पर्दाफ़ाश, पुलिस ने चोर को रंगे हाथों दबोचा
बाइक पसंद आई तो युवक का मर्डर कर छीनकर भागे: अगले दिन एक्सिस बैंक में क्लर्क के पद पर करना था ज्वाइन
सोनपुर में आईडीबीआई बैंक में दिन दहाड़े अपराधियो ने बीस लाख रुपए लुटा
पुलिस की वर्दी पहन राखी बंधवाने निकला फर्जी दारोगा, रास्ते में करने लगा वसूली तो पहुंचा जेल
भारत बंद दौरान मशरक में सड़क जाम कर किया धरना-प्रदर्शन
बलिया पाॅलिटेक्निक कालेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य का 94 वर्ष की उम्र में निधनं,शोक की लहर
84 वां शहादत दिवस पर याद किये गये शहीद जयमंगल महतो
अमनौर में भारत बंदी का दिखा असर, दुकाने बन्द रही, आंदोलनकारिओं ने आगजनी कर किया प्रदर्शन
PM मोदी के लिए अमेरिका का खतरनाक योजना क्या है?