अपराध की योजना बनाते दो कुख्यात अपराधी 02 लोडेड हथियार और 03 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना को दिनांक 24-06-2023 को 19:30 बजे गुप्त सूचना मिली की ग्राम धरमन टोला स्थित उजरा नारायणपुर जाने वाली रेलवे अंडर पास के पास कदम के पेड़ के नीचे कुछ अपराधकमी अपराध करने के उद्येश्य से इकट्ठा हुए है।
सूचना का सत्यापन हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार उचकागांव थाना टीम द्वारा उक्त जगह से दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया तथा दो लोडेड पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस एवं दो मोबाइल को बरामद किया गया
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त 1.अक्षय यादव पिता विनोद यादव सा0उजरा नारायणपुर थाना उचकागाव 2. मनोज कुमार सिंह, पिता कृष्णा सिंह, सा०-बाला हाता, थाना उचकागांव इनके पास से लोडेड पिस्टल 02 मोबाईल 02 जिन्दा कारतूस 03 बरामद किया गया
अक्षय कुमार का अपराधिक इतिहास-
1. कुचायकोट थाना कांड सं0 40/22 दिनांक 130222 धारा 414 भादवि0 एवं 25 (1-b)a/26/ Arms Act
2. नगर थाना कार्ड सं0 75/22. दिनांक 20.01.2022 धारा 363 / 365 भादवि परिवर्तित धारा 302 भा० द० वि०
3. कुचायकोट थाना कांड सं0 522 / 21 दिनांक 07.12.2021 धारा 302/34 मा०व०वि०
4. मीरगंज थाना कांड सं0 240 / 20 दिनांक 11.112020 धारा 302/34 भादवि एवं 27 Arms Act
मनोज कुमार सिंह का अपराधिक इतिहास
– 1. नगर थाना कांड सं0 75 / 22 दिनांक 20012022 धारा 363 / 365 भा0द0वि० परिवर्तित धारा 302
2. उचकागांव थाना कांड स० 22 / 22 दिनांक 30.01.2072 धारा 302 भादवि
छापामारी दल में शामिल सदस्य :-
1. पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, उचकागांव थाना
2. पु०अ०नि० मनीष कुमार, उचकागांव थाना
3. परि०अ०नि० शमसाद रजा, उचकागांव थाना
4. BHG / 4249 विरेन्द्र कुमार श्रिवास्तव, उचकागांव
5. BHG / 3485 अली राजा मिया, उचकागांव थाना
6. BHG / 4402 महमुद खान, उचकागांव थाना
यह भी पढ़े
छपरा में पड़ोसी ने करवाया डाॅक्टर के बेटे का अपहरण
पश्चिम चम्पारण: बेतिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहृत छात्र को कराया मुक्त, दो अपराधी गिरफ्तार
अंतरराज्यीय कुख्यात कोढा गिरोह के दो अपराधी को किया गया गिरफ्तार
दक्षिण भारत में क्यों हो रहा ‘मिल्क वॉर’?
शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची बगहा पुलिस को चोरी की 32 बाइक मिली
पटना में ASP की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत; तीन घायल
जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल
PM मोदी को 13 देश कर चुके हैं सम्मानित,क्यों?
मशरक की खबरें : महावीर चौक पर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ प्रारंभ
जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल