कर्ज पैसे की लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

कर्ज पैसे की लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडीया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के स्थानीय हुसैनगंज पश्चिम मुहल्ला में कर्ज दिए गए पैसे की मांग को लेकर गुरुवार की शाम में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए इस मामले में बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने स्थानीय हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर अलग अलग एफआईआर दर्ज कराया है इस संदर्भ में बताया जाता है कि हुसैनगंज पश्चिम मुहल्ला निवासी मोहम्मद साबिर अली ने थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि मेरे पड़ोस के ही अनवर साईं को दिए गए 25 हजार कर्ज की मांग करने गुरुवार की शाम को उसके घर गया था कर्ज वापस करने की बात पर अनवर साईं, बाबुजान साईं सेराज साईं व मकसूद साईं ने पैसे वापस नहीं देने की बात की और गाली गलौज करने लगे मेरे मना करने पर लाठी, डंडे व लोहे के रॉड से सभी आरोपियों द्वारा मारपीट की जाने लगी इसी दौरान रॉड लगने के कारण साबिर अली का सर फट गया वह गीर पड़ा उसका बीच बचाव के लिए गये हैदर अली, अख्तर साईं, भोला साईं व अशरफ साईं को भी सभी आरोपियों द्वारा मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया इतना ही नहीं उनके दरवाजे पर रखे बोलेरो एवं पिकअप भी तोड़ दिया गया वहीं दूसरे पक्ष के अनवर साईं ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर ललक साई, साबिर साईं, अशरफ साईं, अख्तर साईं, सादिक साईं, फैयाज़ साईं व शाहिद साई पर पूर्व के विवाद को लेकर पलानी में आग लगा देने तथा जिसमें रखे गये तोता व गाय का बछड़ा सहित लगभग पचास हजार रुपये का सामान जल कर राख हो जाने का आरोप लगाया है इस संबंध में हुसैनगंज थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी पुनम कुमारी ने बताया कि इस मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है जिसपर एफआईआर दर्ज की गई है साथ ही थाने की पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जूट गयी है

 

यह भी पढ़े
PM मोदी ने मुजीबुर रहमान को दिया गांधी शांति सम्मान

IPL 2021 और ऑनलाइन सट्टेबाजी में वृद्धि

*वाराणसी में जल्‍द दि‍खने लगेगा बड़ा बदलाव, स्‍मार्ट सि‍टी के तहत मूर्त रूप लेने जा रहे ये 7 बड़े प्रोजेक्‍ट*

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  के बड़े भाई महावीर राय  की हार्ट अटैक से हुई मौत

गोपालगंज की खबरें :   कोट नरहवा गांव में  युवती की हत्या कर शव फेंक दिया

Leave a Reply

error: Content is protected !!