चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
वाहन चेकिंग के दौरान अमनौर पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. अमनौर पुलिस ने बताया कि गश्ती के दौरान भेल्दी रोड की तरफ से आ रही एक मोटरसाईकिल को रोकने की कोशिश किया गया जिसे देख उक्त मोटरसाइकिल सवार भागने का प्रयास किया, जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया.
पकड़ाये व्यक्ति से भागने के बारे में एवं उक्त मोटरसाईकिल के बारे में पूछा गया तो उक्त व्यक्ति के द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया. मोटरसाईकिल की जाँच करने पर पाया कि मोटरसाईकिल चोरी की है. वहीं स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरैना पुलिस चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल सवार युवक पुलिस बल को देखकर वाहन घुमा कर भागने का प्रयास किया.जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया.
मोटरसाईकिल की जाँच करने पर पाया कि मोटरसाईकिल चोरी की है.
पकड़े गये व्यक्ति दरियापुर थाना क्षेत्र के चौनपुर गांव निवासी सुभाष राय का पुत्र पंकज कुमार तथा गरखा थाना क्षेत्र के हकमा गांव निवासी महेन्द्र राय का पुत्र रोहित कुमार बताया गया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों चोरी के मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : रूद्र महायज्ञ के समापन में शामिल हुए सांसद, विधायक
आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने मशरक जंक्शन का किया निरीक्षण
देश का नमक खाकर कर रहा था गद्दारी
सीवान की खबरें : भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बुजुर्गों को 10 लाख का फ्री इलाज,आयुष्मान भारत वय वंदना योजना का हुआ शुभारंभ
खबरें जरा हट के : दूल्हें संग भाग गई सास
बांका पुलिस ने किया कमाल! महज 8 घंटे में अपहृत युवक को किया बरामद
पासपोर्ट से गिरफ्तार हुआ 4.84 करोड़ के साइबर ठग