दरौली में अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत   

दरौली में अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र में अलग अलग स्‍थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। पहला घटना  मैरवा दरौली मुख्य मार्ग पर करोम गाँव के पास बली पुनक मोड़ के पास बैगनार और ईलेक्ट्रिक टेम्पू में घक्‍का मार दिया, जिससे टेम्‍पु में बैठी लड़की नीचे गिर गयी औस उसपर चक्‍का चढ़ जाने से मौके पर ही दम तोड़ दिया ।

बताया जाता है कि इलेक्‍ट्रीक टैम्‍पू  मैरवा के तरफ से आ रही थी पीछे से आ रही बैगनार कार के धक्‍का लगने से उसमें  बैठी सान्‍वी कुमारी (उम्र 5 वर्ष) नीचे गिर गयी और उसपर गाड़ी का चक्‍का चढ़ गया, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मृतक की मां  पायल देवी   घायल हो गई । आनन फानन में घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली लाया गया जहाँ बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । वही मृतक को पोस्मार्टम के लिए पुलिस सिवान भेज दिया ।

मुखिया देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस रोड पर आए दिन एक्सिडेन्ट होते रहता है रोड बहुत पतला है वाहनों का भीड़ बढ़ रहा है । वही स्थानीय सरपंच संजय सिंह व सांसद प्रतिनिधि पवन पाण्डेय ने पहुंच कर परिजनों को समझा कर रोड जाम हटवाया।   मौके पर स्थानीय थाना प्रभारी रितेश कुमार मण्डल अंचल पदाधिकारी अरविंद प्रसाद पहुंच कर परिजनों को समझा बुझा कर और उचित मुआवजा दिलाने का अश्‍वासन दिया ।

वहीं दूसरी घटना  दरौली थाना क्षेत्र के हनुमानपुर मठिया के पास विश्वनिया दोन रोड पर सोमवार को स्कूली बस के चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया,  इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  मृत  युवक थाना क्षेत्र के रामपुर निकरी निवासी हरिशंकर सिंह का 42 वर्षीय पुत्र अनिल सिंह था।

दुर्घटना उस समय हुई जब बाइक सवार विश्वनिया से अपने घर रामपुर निकरी जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर स्‍कूल  बस के चपेट में आ गया, जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया।

घायल को स्कूल बस के कर्मियों ने एम्बुलेंस  से  दरौली पीएचसी लाया ।  चिकित्‍सकों ने प्राथमिक ईलाज कर सीवान रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। उधर पुलिस  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  सिवान भेज दिया।

यह भी पढ़े

बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे मीका सिंह, 17 साल पुरानी FIR को रद्द करने की लगाई गुहार, राखी सावंत से जुड़ा है मामला

वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 क्या है?

पूर्वोत्तर भारत में पर्यटन से संबंधित लाभ और चुनौतियाँ क्या है?

रुपए के अंतर्राष्ट्रीयकरण को बढ़ावा के क्या मायने है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!