सड़क दुर्घटना में व्यवसायी सहित दो लोग गंभीर रूप से हो गये जख्मी
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
गुरुवार की देर शाम छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर पोस्ट ऑफिस के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना उस समय की है जब दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर टेटियाटोला निवासी स्व. राम अयोध्या सिंह का पुत्र व दाउदपुर के जाने-माने व्यवसायी रामजी सिंह अपने फार्म हाउस से बाइक पर दूध लेकर दाउदपुर जा रहे थे।
तभी दाउदपुर पोस्ट ऑफिस के समीप एक चौपहिया वाहन ने ठोकर मार दिया। जिसमे वे बाइक सहित सड़क के किनारे गिर पड़े। वहां इस हादसे के चपेट में आकर जैतपुर गांव के विश्वनाथ महतो भी जख्मी। बाद में स्थानीय लोगो के सहयोग से दोनों को उठाकर नजदीक के एक क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद रामजी सिंह की चिंताजनक हालत देख पटना रेफर कर दिया।
जहां उनका उपचार सीएनएस हॉस्पिटल पटना में चल रहा है। स्थानीय लोगो ने नन्दलाल सिंह कॉलेज जैतपुर से बनवार के बीच सड़क मार्ग पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ वाहन चालकों से गति नियंत्रण में वाहन चलाने की मांग की है। लोगो का कहना है कि उक्त स्थान दुर्घटना का केंद्र बन गया है। जहा आये दिन दुर्घटना होती रहती है जिससे अक्सर लोग हादसे का शिकार बन रहे है।
यह भी पढ़े
काशी में महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा गुरुपूर्णिमा
इंद्रदेव हुए खुश बारिश से किसानों के चेहरे खिले, आम जनमानस को मिली गर्मी से राहत
कलश यात्रा के साथ अद्वैत शिवशक्ति परमधाम पीठ डुहा में गुरु-पर्वोत्सव शुरू