महम्मदपुर में सड़क हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौत

महम्मदपुर में सड़क हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौत
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के गोपालपुर गांव के समीप फोरलेन एनएच 27 पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की सहित दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बाइक चालक 26 वर्षीय मीश्री राम व स्कार्पियो चालक फहद अंसारी शामिल हैं।

बताते चलें कि सिधवलिया थाने के बली छापर गांव के मिश्री राम अपने पिता सुदामा राम का इलाज कराकर पूर्वी चंपारण के पुरैना से घर लौट रहा था। देर रात जैसे ही वह जैसे ही गोपालपुर के समीप पहुंचा। सामने से आ रही स्कॉर्पियो से सीधी भिड़ंत हो गई। अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो सड़क के किनारे पलट गई।

हादसे में स्कॉर्पियो चालक व मीरगंज के सरफुद्दीन अंसारी के पुत्र फहदअंसारी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही महम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए तत्काल सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मृतकों के परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिलने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। उधर सिधवलिया थाने के बली छापर गांव में 26 वर्षीय युवक मीश्री राम की हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मीश्री राम की मां रामावती देवी, पत्नी रमिता देवी, बेटी प्रिया कुमारी, बेटा सूरज कुमार, भाई भोला राम, बीरबल कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना से आहत बाली छापर गांव के कई घरों में शुक्रवार को चूल्हा नहीं जल सका।

 

60 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने डुमरियाघाट पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 60 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ झारखंड निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते सेंट्रो कार से जा रहा तस्कर भागने की कोशिश किया। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान कार से 60 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने सेंट्रो कार जब्त कर लिया है। गिरफ्तार दारा युस कवास आशा वैद्य को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

सीवान में अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को पैर में गोली मार बाइक लूटी 

क्या देश में राजनीतिक माहौल बदल गया है ?

पसीने बहाने में छुपा है आपका भविष्य,कैसे ?

प्रारंभिक विद्यालयों उर्दू में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित करने की मांग उठी

भगवानपुर हाट की खबरें :  बंद घर से अज्ञात चोरों ने कीमती सामानों की कर ली चोरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!