सीवान में झपट्टा मार मोबाइल लेकर भागने वाले दो चाेर धराए
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर पुलिस ने झपट्टा मार मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले दो उचक्कों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को पी देवी मोड के समीप एचडीएफसी बैंक के समीप बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सैदपुरा निवासी ओसियर तिवारी के पुत्र अभिषेक को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया गया। इधर पूछताछ के दौरान अभिषेक ने कांड के सहयोगी अपने दूसरे साथी का पता बताया। पुलिस ने बताए गए उक्त पते पर छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर निवासी स्व. ध्रुव प्रसाद के पुत्र रोहित को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके पास से छिना हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।
ज्ञात हो कि 17 जुलाई को बाइक सवार दो युवकों ने एक मोबाइल फोन को झपट्टा मारकर छिन लिया था और फतेहपुर बाइपास की तरफ निकल गए थे। इस मामले में पीड़ित की ओर से दोनों ही झपट्टामारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी।
यह भी पढ़े
बिहार के गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 युवती और 5 युवक गिरफ्तार
सरकारी नौकरी का लालच देकर लिए 2 लाख, बेहोश करके किया बलात्कार
पूर्व सांसद पप्पू यादव को मिली जमानत,लेकिन जेल में ही रहेंगे.
बिहार के रोहतास में फल कारोबारी से 7.85 लाख की लूट.
डायन बता 4 महिलाओं की पिटाई, पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने किया हमला, 2 महिला समेत 16 गिरफ्तार.
जल संकट गंभीर वैश्विक समस्या है,कैसे?
टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी इस बार सर्वाधिक पदक जीतेंगे – श्रेयसी सिंह