दो सगे भाइयों और दो सगी बहनों ने मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बढ़ाया सम्मान
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया गांव के दो सगे भाइयों, मुर्गिया टोला और सुरहियां गांव की दो सगी बहनों ने मैट्रिक परीक्षा अच्छा परिणाम लाकर अपने घरों को खुशियों से भर दिया है। बता दें कि जिले के बड़हरिया गांव की निवासी और उत्क्रमित मध्य
विद्यालय बड़हरिया की शिक्षिका चंदा कुमारी और सुरेंद्र कुमार के पुत्र आशीष रमण ने 435 अंक लाकर मां का दामन खुशियों से भर दिया।
जबकि उनका दूसरा बेटा आयुष रमण ने 419 अंक लाकर पारवारिक खुशियों को चौगुनी कर दिया है। बड़हरिया के सुरहियां के संतोष गिरी और गायत्री देवी की दो पुत्रियों खुशी कुमारी और रुचि कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। खुशी का प्राप्तांक 389 है तो रुचि
कुमारी का प्राप्तांक 370 है। दोनों परिवारों के बच्चों की इन उपलब्धियों से पूरा परिवार गदगद है। साथ ही,दोनों गांवों में जश्न का माहौल है।
यह भी पढे
Raghunathpur: शॉट सर्किट से लगी आग में झुलसे दम्पति की मौत
बिहार में आइएएस के बाद आइपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
पहले अस्मत लूटी और बाद में आरोपियों ने जहर देकर लड़की को मार डाला