श्मशान में भिड़ गए दो पक्ष,पुलिस के सामने हुआ दाह संस्कार,क्यों ?
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,एक युवक की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में एक मृतक का चिता जलाने के लिए लेकर पहुंचे परिजनों के साथ कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया इसके बाद श्मशान में सजाए गए चिता से लकड़ियां उठाकर सड़क पर फेंक दी गई। दोनों पक्षों में झड़प कुछ ऐसा बढ़ा की दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। मृतक का चिता जलाने को लेकर खूब हंगामा हुआ। बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर लोगों को काफी समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया फिर मृतक के चिता को आग लगाई गई। पूरा मामला शुक्रवार की देर संध्या महाराजगंज थाना क्षेत्र के हाहवां गांव का है।
बताया जाता है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के हाहवां गांव निवासी 80 वर्षीय अदालत प्रसाद की मृत्यु होने के बाद उनके परिजन रंगीला प्रसाद समेत अन्य लोग उसके शव को लेकर जलाने के लिए श्मशान घाट पहुंचे थे। श्मशान घाट पहुंचकर मिट्टी काटकर लकड़ियों की चिता भी सजा दी गई।
इसी दौरान दूसरे पक्ष के मकरधुन यादव और उनके परिवार के लोगों ने श्मशान में अपना भूमि होने का दावा करते हुए शव जलाने से मना कर दिया। फिर बात बढ़ी तो मृतक के चिता पर सजी लकड़ियों को उठाकर सड़क पर फेंक दी गई। शव जलाने का विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि उनके मकान और दुकान के सामने शव नहीं जलने देंगे यह भूमि उनकी है।
मामले में पुलिस को घंटों करना पड़ा हस्तक्षेप
इधर, दोनों पक्ष के बीच बिगड़ते माहौल को देखते हुए महाराजगंज थाने के PSI राकेश कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को घंटों समझा-बुझाकर मामले को शांत करें। उसके बाद मृतक की चिता को आग लगाई गई।
पुलिस की देखरेख में जलाई लाश
महाराजगंज थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया की हाहवां बाजार पर शव जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। एक पक्ष अपने मकान के सामने शव जाने से मना कर रहा था। वहीं दूसरा पक्ष पूर्वजों के समय से शव जलते आने की बात कर रहा था। पुलिस की देखरेख में लाश जलाई गई है।
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,एक युवक की हुई मौत
सीवान में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला रहा है। वहीं शुक्रवार की देर रात एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की पटना पीएमसीएच ले जाने के दौरान मौत हो गई है। घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत गांव के समीप का है। वहीं हादसे में मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र शंकरपुर के टोला गांव निवासी गौतम प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र बबन प्रसाद के रूप में हुई है।
छठ पर्व पर खरीदारी कर लौट रहा था शख्स
घटना शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बबन प्रसाद छठ पर्व पर खरीदारी कर सीवान से लौट रहा था। वह जैसे ही करसौत गांव के समीप पहुंचा इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने युवक को कुचलते हुए मौके से फरार हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित को उठाकर आनन-फानन में महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बता दें कि पीड़ित को सीवान सदर अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां पटना जाने के दौरान बाइक सवार घायल युवक की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे के बाद मौके पर पहुंची दरौंदा थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक के पॉकेट से बरामद प्रमाण पत्र के आधार पर युवक की पहचान कर उसकी जानकारी परिजनों को दी है।
- यह भी पढ़े…….
- सीवान के छह लोग अमेरिका में मना रहे आस्था का महापर्व
- छठ पर्व लोक आस्था का प्रमुख सोपान है,कैसे ?
- बिहार के जेलों में सैकड़ों कैदी कर रहे छठ पूजा
- छपरा पुलिस ने 16 लाख के अवैध शराब के साथ दो को दबोचा
- कुख्यात वारंटी को दबोचने अकेले टूट पड़ा चौकीदार, अपराधियों ने मार दी गोली