100 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मधेपुरा में पुरानी बस स्टैंड के पास से पुलिस ने पकड़ा

100 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मधेपुरा में पुरानी बस स्टैंड के पास से पुलिस ने पकड़ा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

12 लाख रुपए बताई जा रही कीमत

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमटी नदी पुल के पास पुलिस ने गुरुवार की शाम वाहन जांच के दौरान दो युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एएसपी प्रवेंद्र भारती ने शुक्रवार को दोपहर एक बजे सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।एएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

 

इसी क्रम में 12 दिसंबर को शाम में सदर थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि दो व्यक्ति पश्चिम बंगाल से नशीला पदार्थ लेकर मुरलीगंज के रास्ते मधेपुरा बस स्टैंड आने वाला है। प्राप्त सूचना के आलोक में एक टीम का गठन किया गया। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने पकड़ा गठित टीम ने मधेपुरा-मुरलीगंज मुख्य सड़क पर पुरानी बस स्टैंड से पूरब गुमटी पुल के निकट पहुंचकर वाहन जांच शुरू कर दिया।

 

जांच के दौरान दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, स्थिति संदिग्ध होने पर दोनों को पुलिस बल के सहयोग से नदी पुल पर ही पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति की तलाशी लेने पर 100 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ बरामद हुआ।गिरफ्तार युवक घैलाढ़ थाना क्षेत्र के सबैला दीघरा निवासी सुमित कुमार और परवेज आलम है।

एएसपी ने बताया कि बरामद स्मैक का बाजार मूल्य करीब 12 लाख रुपए है। छापेमारी टीम में सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार, दरोगा संतोष कुमार सिंह, सचिन कुमार एवं पुलिस जवान शामिल थे।

यह भी पढ़े

70 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

घर में घुसकर तीन बच्चों की मां को मारी गोली, पुलिस बोली- प्रेम प्रसंग में हुई है हत्या

ग्रामीणों ने संसद हमले के शहीदों को दीं श्रद्धांजलि

किसान चौपाल के समापन में किसानों को दी गई कृषि विभाग की तमाम योजनाओं की जानकारी

बदलते भारत के रघुनाथपुर में महीनों से सड़क पर बहता है नाला का पानी

पर्यटन विभाग के अभियंताओं ने तीतीर स्तूप की चारदीवारी के लिए किया स्‍थल निरीक्षण

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!