51.31 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:सहरसा में पुलिस और SSB ने की संयुक्त कार्रवाई 

51.31 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:सहरसा में पुलिस और SSB ने की संयुक्त कार्रवाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को स्मैक (हीरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।

डीएसपी मुकेश ठाकुर ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रविवार को गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली थी कि मकदूमचक इलाके में दो युवक मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त में संलिप्त हैं।

सूचना मिलते ही गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की, जहां दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 51.31 ग्राम स्मैक (हीरोइन) और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक की पहचान मोहम्मद शाहिद आलम, निवासी कालियाचक, मालदा, पश्चिम बंगाल, के रूप में हुई है, जबकि दूसरा अभियुक्त सुरजीत कुमार उर्फ सुमित, निवासी भौड़ा, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

अन्य लोगों की भी तलाश जारी डीएसपी ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना है और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की भी तलाश जारी है।

यह भी पढे़

गया में अपराधी बेलगाम, मेला देखकर लौट रहे युवक को चाकू से गोदकर की जख्मी, परिजनों का आरोप अपराधियों पर नकेल कसने में गया पुलिस नाकाम।

बिहार उपचुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने PK पर कसी तंज, कहा अखाड़ा में उतरने के बाद पता चलता है इसमें कितना है दम

वैशाली में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में टॉप-20 में शामिल अपराधी समेत 3 गिरफ्तार 

मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या, बदमाशों ने घेरकर मार दी गोली

लखीसराय में स्कूल जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली, पूर्व मुखिया का पति है मृतक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!