3 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया में 307.07 ग्राम स्मैक जब्त , बंगाल से पूर्णिया लाने के दौरान पुलिस ने पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया के डगरूआ थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 307.07 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद खेप की कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी गई है। यह तस्कर पश्चिम बंगाल के दालकोला से स्मैक लेकर पूर्णिया आ रहे थे। पुलिस ने ड्रग्स को जब्त कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान चंपानगर थाना क्षेत्र के जगनी वार्ड-2 निवासी साजन कुमार (22) पुत्र अनिल कुमार मेहता और चंपानगर वार्ड-8 निवासी आशिष कुमार (24) पुत्र नारायण विश्वास के रूप में हुई है। डगरूआ थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर नशा मुक्त पूर्णिया अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में डगरूआ थाना क्षेत्र के एनएच-31 नया ब्लॉक मोड़ के पास चेकिंग के दौरान यह सफलता मिली। पुलिस को देखकर भागने लगे थे तस्कर पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान बंगाल से आ रही वेगनार कार को देख तस्कर घबराकर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उनके पास से 307.07 ग्राम स्मैक, एक एप्पल और एक अन्य एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया।
पूछताछ में उन्होंने ड्रग सप्लाई से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं, जिनकी जांच जारी है।इस कार्रवाई में डगरूआ थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार गौतम, एएसआई राजेश रंजन सिंह, एएसआई आशुतोष कुमार सिंह सहित डगरूआ थाना और डीयूआई की टीम शामिल रही। पुलिस नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही है।
यह भी पढ़े
एक तेंदुए की तलाश में दो राज्यों की टीम, दहशतजदा लोग रात भर जग रहे
समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दोस्त की हत्या मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार
तिरी पेट्रोल पंप लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 अपराधी हथियार के साथ हुए गिरफ्तार