Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121 एक करोड़ रूपये की मादक पदार्थ के साथ दो तस्कार गिरफ्तार - श्रीनारद मीडिया
एक करोड़ रूपये की मादक पदार्थ के साथ दो तस्कार गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, लक्षण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी जिला के थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा 02 मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 05 ग्राम अवैध मारफीन (अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये) व घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद-
जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.03.2025 को थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों 1. साहिल पुत्र महबूब निवासी रजनापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, 2. तौसिफ पुत्र जैनुद्दीन निवासी सूरतगंज डाक खाना वाली गली थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को बिकनापुर मोड़, अमौली कलां के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 01 किलो 05 ग्राम अवैध मारफीन (अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये) व घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल UP 41 AE 8726 बरामद कर थाना रामनगर में मु0अ0सं0 136/2025 धारा 8/21सी/60(3) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा बरामद मोटर साइकिल से जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
साइबर सेल टीम बाराबंकी द्वारा जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी में साइबर अपराध व बचाव हेतु जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन-
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
आज दिनांक 26.03.2025 को साइबर सेल टीम बाराबंकी द्वारा थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान, गणेशपुर में अध्यापकों व छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध व साइबर अपराध से बचाव हेतु निम्नलिखित बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
1. बैंक द्वारा कभी भी के.वाई.सी. अपडेट कराने के लिए मोबाइल फोन से व्यक्तिगत जानकारी/ओटीपी/सीवीसी/पिन नम्बर नहीं मांगा जाता है यदि ऐसी कोई कॉल आए तो व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें तथा किसी अनजान व्यक्ति के कहने से कोई भी ऐप डाउनलोड न करें।
3. किसी भी वेबसाइट पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह से जांच कर लें, ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली कम्पनियों व सरकारी विभाग के कस्टमर केयर का नम्बर आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें।
4. अज्ञात व्यक्ति/मोबाइल नम्बर द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक न करें।
5. किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपनी यूपीआई आईडी/पासवर्ड न डालें, पैसा प्राप्त करते समय इसकी आवश्यकता नहीं होती है।
6. अपने सोशल मीडिया एकाउण्ट व बैंक खातों का पासवर्ड मजबूत बनाएं जिसमें नम्बर, अक्षर व चिन्ह तीनों हो, साथ ही टू-स्टेप वेरीफिकेशन लगाए रखें।
साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें अथवा साइबर अपराध पोर्टल की वेबसाइट https:// cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके।
साइबर सेल टीम-
1. नि0 श्री संजीव कुमार यादव प्रभारी थाना साइबर जनपद बाराबंकी।
2. अति नि0 श्री अच्छेलाल सरोज थाना साइबर बाराबंकी ।
3. आरक्षी राजन यादव साइबर सेल जनपद बाराबंकी।
4. आरक्षी अंकित यादव थाना साइबर जनपद बाराबंकी।