बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.

बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पिता की डांट से आहत बेटी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के खगड़िया में फूस की झोपड़ी में चल रहे कोचिंग में अचानक लगी आग की चपेट में आकर एक ब्वॉयज और एक गर्ल स्टूडेंट जिंदा जल गए। हादसा सोमवार को हुआ। घटना खगड़िया शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में घटी। जानकारी के मुताबिक कोचिंग में शिक्षक क्लास ले रहे थे। इसी दौरान आग भड़क गई।

आग तेजी से फैलने के दौरान भगदड़ मच गई। इसी बीच चपेट में आने से दो स्टूडेंट गंभीर रूप से झुलस गए और दोनों की मौत हो गई। मृतक की पहचान लाछो कुमारी (18 वर्ष) और उत्तम कुमार(25वर्ष) के रूप में की गई। उधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। आग लगने के कारणों का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल सका था। वहीं घटना को लेकर लोगों के बीच तरह- तरह की चर्चाएं रही हैं।

बिहार के किशनगंज में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत जिंदा जलने से हो गई। शहर के सलाम कॉलोनी में सोमवार की तड़के एक घर में आग लगने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के गृह स्वामी और चार बच्चे जिंदा जल गए। मरने वालों में दो बेटियां भी शामिल है।  गैस सिलेंडर का धमाका इतना जोरदार था कि घटनास्थल पर शव तक क्षत विक्षत हो गया। वहीं हादसे में मृत गृह स्वामी की पत्नी भी गंभीर रूप से झुलस गईं हैं जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

आग लगने पर पड़ोस में रहने वाले राजेश गुप्ता सहित अगल-बगल के लोग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी भयावह थी कि लोगों का प्रयास सफल नहीं हो सका। इसके बाद सूचना पर मौके पर अग्निशमन वाहन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मृतकों में गृहस्वामी नूर आलम (35)  एवं उसके दो बेटे रहमत रजा(6), मो. शाहिद  (3) और उसकी दो बेटियां तौफा परवीन(10) और शबनम परवीन (8) शामिल हैं। हादसे में नूर बाबू की पत्नी आग की लपट से बुरी तरह झुलस गई हैं।

घटना के बार में बताया जाता है सलाम कॉलोनी के नूर बाबू के घर सोमवार की तड़के 3 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही नूर बाबू की पत्नी की नींद खुल गई तथा वे आग पर काबू पाने के लिए पानी डालने लगी। इसी दौरान आग ने भीषण रूप ले लिया। महिला ने अपने बच्चों को घर से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान आग की लपटों से पड़ोस के घर में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस वजह से गृहस्वामी का कच्चा मकान ढ़ह गया और घर के मुखिया नूर बाबू और उनके चार छोटे बच्चे आग की चपेट में आने से जिंदा ही जल गए। सदर थाना पुलिस ने हादसे के बाद कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
गोपालगंज में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गए
बता दें कि इससे पहले फरवरी 2019 बिहार के गोपालगंज जिले में बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गए थे वहीं एक नवजात सहित तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे।  घटना जिले के कुचायकोट के बखरी टोला में घटी थी। ग्रामीणों के अनुसार बकरीदन साह अपने परिवार के साथ फूस की झोपड़ी में सो रहा था। इस दौरान झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। जब तक परिवार के सदस्य जगे, तब तक आग की चपेट में आ जाने से चार लोग जिंदा जल गए। ग्रामीणों ने किसी तरह बकरीदन साह की एक नवजात सहित दो पुत्री व एक पुत्र को झोपड़ी से निकाल कर इलाज के लिए भेजा था।

बिहार के मुंगेर में पिता के डांट से आहत इंटर की छात्रा ने गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव में रविवार की देर रात की है। छात्रा पुष्कर कुमार उर्फ पप्पू मिश्रा की 19 वर्षीय बेटी अनुराधा कुमारी थी। बताया जाता है कि सुबह में विलंब से सोकर उठने पर पिता ने छात्रा को डांट फटकार लगाई थी।

घटना के दिन घर में छात्रा की बहन खुशी कुमारी का बर्थ डे पार्टी मनाया गया था। इसके कारण 11 बजे तक घर के सभी सदस्य व्यस्त रहे। उसके पश्चात मंझली बहन प्रतिभा कुमारी के साथ छात्रा घर के एक कमरे में सोने चली गई। अचानक मंझली बहन जब शौच के लिए 3 बजे उठी तो अपनी बहन को दीवार में टंगे कपड़ा टांगने वाले हंगर में दुपट्टा से लटके पाया। शोर मचाने पर घर के सभी सदस्य पहुंचे और हंगर से लटकी छात्रा को खोलकर जमीन पर लिटाया।

जांचोपरांत छात्रा मृत पाई गई। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मात्र पांच से छह फीट की उंचाई से लटककर आत्महत्या की मामला को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी नवल किशोर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का है। हालांकि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!