भगवानपुर हाट प्रखंड के दो शिक्षकों को किया गया बर्खास्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के दो शिक्षकों को शनिवार को पटना हाई न्यायालय के आदेश के अनुपालन में डीएम के आदेश पर बीडीओ व पंचायत सचिव ने बर्खास्त कर दिया है।
पटना हाई कोर्ट के एलपीए संख्या 1068/2017 बिहार सरकार बनाम सवालिया राय एवं अन्य के मामले में 14 दिसंबर 2018 को पारित आदेश के आलोक में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर अवैध रूप से कन्या मध्य विद्यालय महम्मदपुर में नियोजित शिक्षक व प्राथमिक विद्यालय बीरा बनकट में नियोजित शिक्षक सवालिया राय को बीडीओ व पंचायत सचिव ने बर्खास्त कर दिया है।
इस मामले में बीडीओ डॉ. कुंदन ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय व पटना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। इसे लेकर प्रखंड व नियोजन इकाई के सचिव बीडीओ व पंचायत सचिव ने पत्र निर्गत कर तत्काल प्रभाव से इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि चूंकि यह मामला सर्वोच्च न्यायालय एवं पटना हाई कोर्ट से संबंधित है। वहीं पंचायत चुनाव के बाद अभी प्रखंड एवं पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई का गठन नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में प्रखंड एवं पंचायत शिक्षक नियोजन ईकाई के गठन के बाद अनुमोदन के प्रत्याशा में दोनों शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है।
इसकी प्रति संबंधित शिक्षकों एवं वरीय अधिकारियों को भेजी गई है। बी डी ओ के इस करवाई से शिक्षकों के हड़कंप मचा है ।
चौदह लीटर देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से शुक्रवार के देर शाम पुलिस ने रामपुर गांव में छापेमारी कर 12 लीटर देशी शराब भीम सिंह तथा संजय महतो के यहां से बरामद किया । वहीं गजियापुर के टिआइं राम के घर से दो लीटर देशी शराब बरामद किया है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया
कि सभी धंधेबाज भागने में सफल रहे । उन्होंने बताया भीम सिंह , संजय महतो तथा टिआ इ
राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
ओमिक्रोन वैरिएंट कैसे बना चिंता का सबब?
पत्रकार विनोद दुआ का निधन, शोक की लहर.
बंगरा पेट्रोल पंप के पास बाइक दुर्घटना में युवक घायल.
मशरक थाना परिसर में लगा सीओ और थानाध्यक्ष का जनता दरबार.