प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत दो शिक्षकों का हुआ अभिनंदन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत होने से खुश शिक्षकों ने सीवान जिले बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक पड़रौना और मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुंदरी के शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत मनोज कुमार सिंह और राकेश कुमार का अभिनंदन किया।
दोनों प्रधानाध्यापकों गुलदस्ता भेंटकर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। शिक्षकों ने दोनों शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके मार्गदर्शन में विद्यालय का चहुंमुखी विकास हुआ। बच्चों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
विदित हो कि विद्यालय परिवार स्थानांतरित होकर मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुंदरी जा रहे हैं। वहीं मनोज कुमार सिंह उमवि चक पड़रौना में प्रधानाध्यापक पद पर पद स्थापित हुए हैं।
इस मौके पर हेडमास्टर मनोज कुमार सिंह और राकेश कुमार के अलावे कुमार ओमप्रकाश रत्नाकर, मनोज कुमार मांझी, ओमप्रकाश कुमार, प्रदीप कुमार, विनयप्रकाश पंडित, सीता देवी, उमेश राम,उज्जवल कुमार आदि मौजूद थे।
- यह भी पढ़े
- Raghunathpur: दुर्गा पूजा को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
- डॉ अविनाश चन्द्र को संकल्प फाउंडेशन ने किया सम्मानित
- लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित,कैसे?
- स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
- Raghunathpur: 14 सूत्री मांगों को ले वार्ड अध्यक्षों ने की बैठक
- मुजफ्फरपुर के स्लम एरिया में 100 बच्चों के बीच दीदीजी फाउंडेशन ने पाठ्य सामग्री वितरित की