आग लगने से दो फुसनुमा घर जलकर हुआ खाक
ड़ाके की ठंड में खुले आसमान बिता रहे रात
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर पंचायत स्थित अपहर दलित बस्ती गांव में अचानक लगी आग से दो फुसनुमा घर जलकर हुआ खाक।पीड़ित कबिता देवी पति छोटू मांझी एवम साबिता देवी पति गणेश मांझी का घर शामिल है।पीड़ितों ने बताया कि घर मे सोये हुए थे।अचानक लगी आग के उठते लाै देख उठ हो हल्ला किया।
आस पास के लोग दौरे आग बुझाने का प्रयास किया सब असफल रहा।आग से हजारों की समाप्ति जलकर खाक हो गई।घर मे रखे अनाज कपड़ा बिछावन फर्नीचर साइकिल नगदी राशि जल गई।इस भीषण ठंड में आगलगी से जीवन दुष्कर हो गया।कहा रहे कैसे रहे पीड़ित काफी बिलप रही थी।
घटना की सूचना मुखिया प्रतिनिधि सरोज पश्वान ने अंचलाधिकारी को दिया।सूचना मिलते ही अधिकारी ने जांच हेतु प्रतिवेदन रिपोर्ट के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा।मुखिया प्रतिनिधि सरोज पश्वान ने पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान किया वही बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा सीओ अजय कुमार मौके पर पहुँच कम्बल प्लास्टिक प्रदान किया तथा सहायता राशि देने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें
पुष्पा कुमारी बनी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव बधाईयों का लगा तांता
तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़, छह की मौत, 40 घायल
पुत्र की कामना के लिये पौष पुत्रदा एकादशी व्रत के नियम और उपाय।
डीएवी के शिक्षकों ने अभिभावकों की संगोष्ठी में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की अपील