सम्मान समारोह आयोजित कर दो स्थानांतरित शिक्षकों को दी गयी विदाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक पड़रौना के पदोन्नत होकर स्थानांतरित शिक्षक राकेश कुमार और ओमप्रकाश कुमार की विदाई सह सम्मान को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने अध्यक्षता की। जिसका संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार ने किया।प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने दोनों स्थानांतरित दोनों शिक्षकों ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर, गुलदस्ता, कमल-डायरी आदि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्थानांतरित हुए शिक्षक राकेश कुमार और ओमप्रकाश कुमार के कर्मठता, व्यवहार कुशलता और शिक्षण कौशल की ने सराहना की। साथ ही, दोनों शिक्षकों के स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की।आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन स्वागतगान और माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि विदाई या जुदाई शब्द बड़ा ही मार्मिक होता है।
लेकिन स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति सेवाकाल की परंपरा है,जो हर किसी को निभानी पड़ती है। सरकारी सेवा में आने वालों की सेवानिवृत्ति एवं स्थानान्तरण अनिवार्य है। वहीं शिक्षकों द्वारा विद्यालय में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने और सभी शिक्षकों-छात्र-छात्राओं के साथ मित्रवत व्यवहार की चर्चा करते हुए कहा कि इन्होंने यहां जैसा किया आशा है कि इससे अच्छा अगले विद्यालय में करेंगे। वहीं स्थानांतरित शिक्षक राकेश कुमार के मधुर स्वभाव, सरलता और कर्मठता की चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों के साथ इसका लगाव प्रभावित करता था। हमेशा छात्रों से घुल-मिलकर शिक्षादान करते थे।
वहीं हेडमास्टर श्री सिंह ने कहा कि विदाई के वक्त समारोह आयोजित कर सम्मान उन्हें अच्छे कर्म के लिए दिया जाता है। आज उपस्थित शिक्षकों-छात्रों की आंखें अश्रुपूरित होना शिक्षकों व छात्रों से उनके मधुर संबंधोंं का द्योतक है। सबने स्थानांतरित दोनों शिक्षकों को उपहार भेंट कर स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की। वहीं स्थानांतरित होकर बड़हरिया प्रखंड के यूएचएस के हेडमास्टर राकेश कुमार ने वे यूएमएस चक पड़रौना के शिक्षकों और छात्रों द्वारा प्रदत्त मान-सम्मान से अभिभूत हैं। इस मौके पर हेडमास्टर मनोज कुमार सिंह,कुमार ओमप्रकाश रत्नाकर, मनोज कुमार मांझी, प्रदीप कुमार,उमेश कुमार,सीता देवी, उज्जवल कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : तीन राज्यों में बंपर जीत से जश्न में डूबे भाजपाई, दिवाली मनाई
रघुनाथपुर : बच्चो के विवाद में हुई मारपीट में एक रेफर और एक गिरफ्तार, पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बिहार: फटी तs फटी… पावर ना घटी रे! भोजपुरी गाने पर लहरा रहा दो-दो पिस्टल
मुजफ्फरपुर में दुकान में घुसा ट्रक, सो रहे थे लोग, एक शख्स ने तोड़ा दम
पटना में अपराधी बेलगाम, राजद कार्यकर्ता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका