स्पीड ब्रेकर पर दो ट्रकों की हुई आमने सामने टक्कर, दोनों चालक घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक महमम्दपुर एन एच 227 ए राम-जानकी पथ मशरक के बंगरा गांव में मुख्य पथ पर बने स्पीड ब्रेकर पर दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर में दो चालक गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
घायल पूर्वी चम्पारण अरेराज थाना क्षेत्र के रदिया गांव निवासी मो कलाम और उतर प्रदेश के अमरोहा के हुमायूं नगर निवासी कोमल सिंह हैं। घटना के बारे में बताया गया कि बंगरा गांव में अभी कुछ दिनों पहले बने स्पीड ब्रेकर पर दोनों ट्रकों की टक्कर हो गई जिसमें दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए।
मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया वहीं क्षतिग्रस्त ट्रकों को जेसीबी मशीन की मदद से सड़क से हटवा कर आवागमन चालू करा दिया गया।
यह भी पढ़े
प्रखंड प्रमुख और प्रभारी डॉ ने खुद दवा खाकर की फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुभारंभ
कोसी क्षेत्र का दुर्दांत बदमाश एक लाख का इनामी प्रिंस कुमार पंजाब, से गिरफ्तार
बीरेन सिंह का त्यागपत्र कोर्ट और जनता के दबाव का असर है-राहुल गांधी
गया के हथियार तस्कर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
मणिपुर के सीएम ने क्यों दिया त्यागपत्र ?
घर में दिनभर ‘खटपट’, शाम होते ही सब हो जाते ‘शांत’, कमरे में झांककर देखी पुलिस तो हो गई हैरान
सेवा, संवाद व सहकार का संगम महाकुंभ-2025+
पवित्र महाकुंभ में शरारती तत्वों की नापाक डिजिटल हरकतें