सारण जिले के मशरक में ओवरलोड बालू लदा दो ट्रक जप्त,चालक फरार, प्राथमिकी दर्ज
मशरक में सरकारी शिक्षक की डेंगू से निधन, विद्यालयों में शोक सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, छपरा, (सारण)
सारण जिले में मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर बुधवार को बालू लदे दो ओवरलोड ट्रक को जिला खान निरीक्षक ने जप्त कर लिया वही छापेमारी टीम को देख ट्रकों के चालक फरार हो गए। मामले में खान निरीक्षक सारण शिवचंद्र प्रसाद ने बताया कि मशरक के अम्बेडकर गोलम्बर पर औचक छापेमारी अभियान में चौदह चक्का ट्रक यूपी 59 एटी 1589 और बीआर 06 जीई 8527 पर 1400 सीएफटी बालू लदा जप्त किया गया वहीं दोनों ट्रकों के चालक फरार हो गए।
मामले में जप्त ट्रकों को मशरक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जप्त दोनों ट्रकों के फरार चालक और मालिक पर अवैध खनन,परिवहन,भंडारण और प्रर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
मशरक में सरकारी शिक्षक की डेंगू से निधन, विद्यालयों में शोक सभा आयोजित
मशरक प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय एकावन के प्रधानाध्यापक की डेंगू से इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उनके निधन पर सभी सरकारी विद्यालयों में शोक सभा आयोजित कर मृत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई वही विधालयो में छुट्टी घोषित कर दी गई।
वही उनके पैतृक गांव बंगरा पंचायत के चरिहारा गांव में भी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित किया गया।मृत शिक्षक चरिहारा गांव निवासी स्वर्गीय अंबिका सिंह के पुत्र मुद्रिका सिंह थें।वे कवलपुरा पंचायत के एकावना गांव में प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थें और बीएलओ भी थे। आपको बताते चलें कि मुद्रिका सिंह बिगत कुछ दिनों से डेंगू के शिकार थे। इनका इलाज चल रहा था।
उन्हें पटना के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनका मौत हो गया। आम से खास लोगों ने उनकी मौत की खबर सुनकर उनके परिवार वालों के बीच गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,बीडीसी संजय सिंह, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह,जाप महासचिव नेता संजय सिंह , शिक्षक नेता कुमार प्रमोद,संतोष सिंह,शिक्षक मुकुल सिंह,विनय सिह, अरूण कुमार पाठक उर्फ विक्की बाबा, दवा व्यवसाई दिनेश कुमार सिंह,सीबीएफ ईंट के संचालक युगल किशोर सिंह,अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह समेत कई अन्य थें।
- यह भी पढ़े……..
- केविवि में स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर अभाविप ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
- अब डेंगू ने पांव पसारना किया शुरू,रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए
- बिहार पुलिस के बस ने तीन को कुचला मौके पर ही मौत
- रघुनाथपुर में पुलिस टीम पर हमला.एक सिपाही गम्भीर रूप से हुआ घायल,सीवान रेफर