विश्व के शीर्ष 100 यूनिवर्सिटी में शामिल भारत के दो विश्वविद्यालयों ने बनाई जगह.

विश्व के शीर्ष 100 यूनिवर्सिटी में शामिल भारत के दो विश्वविद्यालयों ने बनाई जगह.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों के छह पाठ्यक्रमों को  ‘विषय आधारित क्यूएस रैंकिंग’ में विश्व के शीर्ष 100 पाठ्यक्रमों में शामिल किया गया है। भारत का सर्वोच्च रैंक वाला विश्वविद्यालय सविता इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइसेंज फार डेनटिस्ट्री है, जिसने 18वां रैंक हासिल किया है। धनबाद स्थित इंडियन स्कूल आफ माइन्स (आइएसएम) यूनिवर्सिटी ने दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का रैंक हासिल किया है।

लंदन स्थित क्यूएस ने कहा कि श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान की योजना शुरू किए जाने के साढ़े चार साल बाद इसके विश्वविद्यालयों ने वैश्विक मंच पर अपनी एक पहचान बना ली है। इस रैंकिंग में विश्व के 100 शीर्ष शिक्षण संस्थानों में भारत के आठ में से चार ने अपना रैंक बढ़ाया है, जबकि दो पाठ्यक्रम पिछले साल अपने अकादमिक प्रदर्शन को लेकर शीर्ष 100 से बाहर हो गए हैं। कुल मिलाकर, 35 भारतीय पाठ्यक्रमों ने शीर्ष 100 स्थान हासिल किया है जो 2021 के सत्र से 10 अधिक है।

इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंसेज (आइआइएससी) मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 113वें रैंक से 98वें रैंक पर पहुंच गया है, जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), मद्रास अब सिविल और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में 51-100 रैंक में शामिल हो गया है। वह पहले 101-150 रैंक में था। आइआइटी दिल्ली केमिकल इंजीनियरिंग में 92वें, आइआइटी बंबई मेटेरियल साइंस में 99वें और भौतिकी एवं खगोल विज्ञान में आइआइएससी 91वें रैंक पर पहुंच गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय विकास अध्ययन में 41वें रैंक पर है। वहीं, भारत के दो प्रबंधन संस्थान, आइआइएम बेंगलुरु और आइआइएम अहमदाबाद भी शीर्ष 100 रैंक में शामिल हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!