कई लूटकांड में शामिल दो शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन देशी कट्टा के साथ 8 गोली भी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
खगड़िया जिले में लूट की योजना बना रहे दो अपराधी को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटी गई एक बाइक, एक लैपटॉप, एक मोबाइल भी बरामद किया है। रविवार को प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सागर कुमार ने ये जानकारी दी है।खगड़िया पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस को तीन देशी कट्टा और 8 गोली भी बरामद की है। वहीं इनकी निशांदेही पर पुलिस ने लूटी गई एक बाइक, एक लैपटॉप, एक मोबाइल भी बरामद की गई है।
रविवार को प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सागर कुमार ने बताया कि शनिवार देर शाम लूट की योजना बनाते हुए इन दोनों शातिर अपराधी को धर दबोचा है। एसपी ने बताया कि ये दोनो अपराधी कई संगीन लूटकांड में पूर्व भी शामिल रहे हैं। 10 अपराधियों का बना रखा था गैंग एसपी सागर कुमार की मानें तो बेलदौर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार ये दोनों अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि कई लूट की घटना में पुलिस को इनकी तालाश थी।
बताया गया कि ये लूटेरे करीब 10 लोगों के गैंग के साथ लूटकांड को अंजाम देते थे। गिरफ्तार दोनों अपराधी में बेलदौर थाना क्षेत्र महिनाथ नगर निवासी राजेंद्र राम का पुत्र अंकित कुमार और दिनेश राम का पुत्र सौरव कुमार शामिल है। बताया गया कि इनके अन्य साथी की भी तालाश की जा रही है। 50 हजार का इनामी भी गिरफ्तार एसपी सागर कुमार ने बताया कि शनिवार देर शाम ही जिले की गंगौर थाना पुलिस ने बेगूसराय जिले से एक 50 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गंगौर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर के रहने वाले रोहित कुमार को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि इस अपराधी पर डीआईजी बेगूसराय द्वारा इनाम घोषित किया गया था। जो कई लूट, हत्या के प्रयास सहित अन्य संगीन मामलों में वांछित था।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर में आम सभा के माध्यम से हुआ समिति का गठन
सिसवन की खबरें : धार्मिक अनुष्ठान को लेकर हुई बैठक
26 फरवरी को मशरक जंक्शन पर प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण , रेल प्रशासन तैयारी में जुटा
भाजयुमो लगाएगा युवा चौपाल, तैयारी को लेकर मशरक में हुई बैठक
लिट्टरा पब्लिक स्कूल के नए भवन का मौजीपुर में हुआ उद्घाटन, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम