मुजफ्फरपुर में आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे दो शातिर अपराधी, हथियार और कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे दो अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र का है जहां एक बाइक पर सवार दो अपराधी किसी अपराधीक वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे, तभी सिकंदरपुर ओपी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई और मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर छापेमारी की और दो युवक को गिरफ्तार कर लिया.
वही गिरफ्तार किए गए युवक नगर थाना क्षेत्र के निवासी खालीद इमाम उर्फ गुडु की तालाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस ने पिस्टल और गोली बरामद किया .गिरफ्तार समस्तीपुर जिले के रहने वाले मोहमद खुर्शीद के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया जिसके बाद दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वही पुरे मामले में पूछे जाने पर सिकंदरपुर ओपी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थीं कि एक अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं जिसके बाद पूरे मामले से बरीय पदाधिकरी को अवगत कराते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर छापेमारी की गई,
जहां से दो युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार दोनों युवकों की जब तालाशी ली गई तो एक यूवक के पास से एक पिस्टल तीन गोली और एक यूवक के पास से एक देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया. वही गिरफ्तार दोनों आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े
मानव अधिकारों के संरक्षण में न्यायालय की भूमिका अहम – जिला जज
पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के कर कमलो द्वारा मेधा छात्रवृति सह कंबल वितरण समारोह संपन्न
बहादुरपुर के सीएसपी संचालक से रास्ते में हुई लूट के बाद दहशत, बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर
आज नहीं तो कल होगा, जनता की सहयोग से ही समस्या का हल होगा!
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के क्या कारण है?
क्या मानवाधिकार दिवस मनाने की सार्थकता सफल होगी?