*पटना में नशाखुरानी गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार:कोल्ड ड्रिंक में दवा मिलाकर यात्रियों को करते थे बेहोश
साइबर अपराध को भी दे रहे थे अंजाम*
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना रेल पुलिस ने नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को राजेंद्र नगर जंक्शन से गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से एंड्रायड फोन, कैश, कोल्ड ड्रिंक की दो बोतल और ब्लेड का टुकड़ा मिला है। इन्हीं दोनों ने राजेन्द्रनगर जंक्शन पर कुछ दिन पहले एक यात्री को नशीला पेय पदार्थ पीला कर उसको बेहोश कर दिया था। उसका मोबाइल, पर्स और एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गए। दोनों ने एटीएम और साइबर कैफे की मदद से उसमे से पैसे भी निकाल लिया। तब यात्री ने मामला दर्ज कराया।
*रेल एसपी ने दी जानकारी* 25 अप्रैल को राजेन्द्र नगर जंक्शन पर यात्री राहुल कुमार को अज्ञात लोगों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिला कर पिला दिया। इसके बाद राहुल बेहोश हो गया। बदमाशों ने यात्री का मोबाईल, आधार, पैन, ATM कार्ड ले लिया। इसके बाद उसके खाते से कुल आठ हजार रुपए एक साइबर कैफे के संचालक को ट्रांसफर कर पैसे निकाल लिया। इसके बाद मामला दर्ज कराया गया।रेल एसपी ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान करने पर साइबर कैफे का पता चला। संचालक से पूछताछ में पता चला कि एक प्रतिशत का कमिशन लेकर वह लोगों को पैसा डिजिटल पेमेन्ट से लेकर उनको कैश दिया करता था। संचालक ने बताया कि संतोष चौधरी नाम का आदमी ज्यादा पैसा का लेनदेन करता है। घटना के दिन भी संतोष चौधरी ही पैसा के लिए मेरे पास आया था। घटना में चोरी हुए फोन को मनोहर कुमार इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर मनोहर कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से दो चोरी का फोन भी बरामद किया है।
*डिजिटल वॉलेट से पैसा निकाल लेता था*,मनोहर ने पुछताछ में बताया कि वह मोबाईल रिपेयरिंग का काम और मोबाइल का लॉक तोड़ने का काम करता है। डिजिटल पेमेंट का भी काम करता है। मनोहर ने बताया कि उसका दोस्त संतोष कलवार पढ़ा-लिखा नही है।
वह अलग अलग रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाता है और उसका मोबाइल और अन्य सामान ले लेता है। मेरे सहयोग से लॉक तोड़कर पीड़ित के डिजिटल वॉलेट से पैसा निकाल लेता था।पुलिस इन लोगों के पास से बरामद कोल्ड ड्रिंक के बोतल को जांच के लिए भेज रही है।
पुलिस यह भी जानने की कोशिश करेगी कि कौन सी नशीली दवा इसमें मिलाई गई है। पकड़े गए शख्स की पहचान मनोहर कुमार पिता रामप्रवेश शाम, सिवान जिले के निवासी के रूप में हुई है। वहीं दूसरे आरोपी की पहचान संतोष कलवार पिता-चन्द्रेश्वर कलवार, मुजफ्फरपुर निवासी के रूप में हुई है।