*वाराणसी में दो महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की होगी स्थापना, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन*

*वाराणसी में दो महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की होगी स्थापना, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को बनारस की पुलिस जिले में दो महिला रिपोर्टिंग चौकी की स्थापना करने जा रही है। पहली रिपोर्टिंग चौकी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बड़ागांव थाना परिसर में तो दूसरी चौकी शहर लंका थाना परिसर में स्थापित की गई है। इन रिपोर्टिंग चौकियों पर महिला फरियादियों की समस्या और शिकायतें सुनी जाएंगी।रिपोर्टिंग चौकी में थाना स्तर की सभी सुविधाएं होंगी। इसके लिए थाना परिसर में चौकी का अपना अलग भवन व वाहन होगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर योगी आदित्यनाथ चौकी का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे, जिसके बाद रिपोर्टिंग चौकी में कामकाज शुरु हो जाएगा। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि सीएम योगी आदित्नाथ के निर्देश के क्रम में महिला थाने के अधीन दो नई रिपोर्टिंग चौकी बनाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसकी आज तैयारी कर ली गई है। इन रिपोर्टिंग चौकियों का उद्देश्य यह है कि उन सुदूर इलाकों में जहां से महिलाओं को आने में दिक्कत होती है और जहां पर्याप्त संख्या में शिकायतें आती हैं। उनका त्वरित निस्तारण करना है। एसएसपी ने बताया कि एक रिपोर्टिंग थाना देहात और शहरी क्षेत्र में बनाया गया है। देहात क्षेत्र में बड़ागांव और शहरी क्षेत्र में लंका पर एसपीआरए और एसपी सीटी के नेतृत्व में महिला थाने के अंतर्गत इन रिपोर्टिंग चौकियों की स्थापना की गई है। इसके लिए भवन का प्रस्ताव जल्द ही कर दिया जाएगा, फिलहाल एक भवन में इसे स्थापित कर दिया गया है और वहां पर जो आवश्यक जनशक्ति थी वह दे दी गई है। शहरी चौकी की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मालती प्रजापति को बनाया गया है। इनके अलावा इस चौकी पर दो हेड कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है। वहीं बड़ागांव मिला रिपोर्टींग चौकी का प्रभारी रीता देवी को बनाया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!