दो वर्षीय मासूम को इनोवा कार ने रौंद डाला,सामुदायिक अस्पताल ले जाने के दौरान बच्चे की हुई मौत
घटना से ब्यवसाइयो में छाया मातम,आक्रोशित परिजनों ने घण्टो किया सड़क जाम,
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
घर के दरवाजे के पास खड़ा दो वर्षीय मासूम बच्चा को एक इनोवा कार ने रौंद डाला,जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया।परिजन बच्चा को आनन फानन में सामुदायिक अस्पताल लाया।जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना अमनौर बाजार तरैया रोड की है।मृतक बच्चा अमनौर हरनारायण बाजार निवासी राकेश चौरसिया के दो वर्षीय पुत्र प्रियांशू कुमार बताया जाता है।इनके मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।बाजार में मातम छा गई।बच्चा की माँ किरण देवी शव को देख मूर्छित हो गई,आस पास के लोग देख के आवक रह गए, ये क्या हो गया भगवान,पल भर में ही सबकुछ खत्म हो गया।मासूम बच्चा की मौत से आक्रोशित ग्रामीण सड़क के बीच चौकी बास के बल्ला लगाकर घण्टो सड़क को अवरुद्ध रखा,घटना को सुन स्थानीय थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी,पहुँच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश किया पर सभी इनके एक नही माने, बीडीओ बिभु विबेक पहुँच लोगो को समझाया,इसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे।पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।घटना के सम्बंध में परिजनों का कहना है कि मृतक मासूम बच्चा के पिता बाहर कमाने गए है दादा सिपाही भगत श्रृंगार के दुकान चलाते है,पोते को प्यार दुलार कर छपरा माल लाने गए थे।इनके चाचू कुछ पल पहले खेलाकर किसी कार्य निकले हुए थे।मा घर के कामो में ब्यस्त थी,बच्चा घर के दरवाजे के सामने नाली के शिलाप पर खड़ा था।इनोवा गाड़ी अमनौर में एक दुकान से कुछ खरीददारी कर तरैया की तरफ जा रहा था,अचानक गाड़ी सिलाप पर चढ़ाते हुए बच्चा को ठोकर मार दिया,बच्चा वही गिर पड़ा, चालक बच्चे को रौंदते हुए गाड़ी लेकर फरार हो गया।जिससे बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया।उपचार के लिए ले जाने की दौरान उसका मौत हो गया।मृतक एक भाई एक बहन था,इसके सुंदरता और मासूमियत से सभी रीझे हुए थे।इनके मौत से सभी तड़प तड़प के रो रहे थे।इधर बीडीओ बिभु विबेक ने पीड़ित परिजनों को परिवारी लाभ के अंतर्गत 20 हजार रुपया व मुखिया से कबीर अन्तयेष्टि का तीन हजार रुपया दिलवाया।
यह पढ़े
बंगाल में छापेमारी करने गई बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर को भीड़ ने मार डाला, बवाल.
Raghunathpur: मास्क चेकिंग अभियान में 27 लोगों पर हुआ जुर्माना