किन्नरों के घर में घुसे 2 युवक, बोले – ‘सिपाही हैं हम, थाने से आए हैं..’ फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुई जिले के झाझा थाना इलाके में दो पुलिसकर्मियों पर किन्नरों के साथ छेड़खानी और बदसलूकी का आरोप लगा है. किन्नरों ने भी दोनों पुलिसकर्मियों को मारपीट करते हुए बंधक बना लिया. घटना बरमसिया मोहल्ले के सुंदरनगर में मंगलवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार झाझा थाना में तैनात दो पुलिसकर्मी सादे लिबास में किन्नर के घर में जा घुसे और बदसलूकी करने लगे. किन्नर आक्रोशित हो उठे. उन्होंने दोनों सिपाहियों को दौड़कर पकड़ लिया और बंधक बना लिया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी कुएं में कूद गया.
घटना का वीडियो भी सामने आया है.वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों सिपाही किन्नरों से कैसे माफी मांग रहे हैं. वीडियो में दोनों खुद को पुलिसवाले भी बता रहे हैं. बाद में किन्नरों ने डायल 112 को फोनकर इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची झाझा पुलिस दोनों को कब्जे में ले कार्रवाई शुरू कर दी है. किन्नरों ने बताया कि दोनों सिपाही शराब के नशे में थे. इस घटना के बाद किन्नरों में आक्रोश है. उन्होंने दोनो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का मांग की है. जहां घटना हुई है वहां एक दर्जन की संख्या किन्नर रहते हैं.
इस मामले में बिजली किन्नर ने बताया, ‘दोनो पुलिसवाले बीते चार दिन से उनके यहां आ कर तंग कर रहे थे. जो पैसे देकर गलत काम करने की मांग कर रहे थे. विरोध किया तो वो लोग बदसलूकी करने लगे. इस दौरान हाथापाई भी हुआ. दोनों भागने लगे तो पकड़ लिया. डायल 112 को फोनकर पुलिस को जानकारी दी गई,इस मामले में एक अन्य किन्नर ने बताया, ‘पुलिस के बड़े अधिकारी से मांग होगी कि दोषी पर कार्रवाई करें. जब पुलिसवाले उनके साथ गलत करेंगे तो क्या होगा, हम किन्नर हैं, लोगो के लिए दुआ करते हैं, धंधा नहीं.’
यह भी पढे़
बैकुंठपुर थाना अंतर्गत छिनतई कांड का उद्भेदन, हथियार एवं छिनी गई मोबाईल के साथ 04 गिरफ्तार”
सारण पुलिस ने अभियान चलाकर अलग अलग मामलों में 56 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस
सीतामढ़ी में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर; बारात में आया था, अचानक चली गोली
करपालिया में जर्जर तार के चलते बिजली आपूर्ति बाधित
यूपीपीसीएल का यूपी में नया प्लान,स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन-रीकनेक्शन के लिए वसूले जाएंगे 50रुपये