बड़हरिया में दो देसी कट्टा और एक दर्जन गोली के साथ दो युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लौवान गांव में पुलिस को अचानक एक बड़ी उपलब्धि हासिल हो गयी। दरअसल, बड़हरिया के दो एएसआई आरके मिश्र और राजकुमार कश्यप एक मारपीट की जांच में बड़हरिया थाना क्षेत्र के लौवान पहुंचे थे।
वे मामले की जांच कर लौट ही रहे थे,तभी उन्होंने पर दो युवकों को संदिग्ध हरकत करते हुए देखा,जो बाइक पर लौवान गांव में घुम रहे थे। जब पुलिस अधिकारियों ने उनकी जांच की तो दोनों की कमर से एक-एक लोडेड देशी कट्टा मिला और उनकी जेब से पांच-पांच जिंदा गोलियां बरामद की गयी।
उसके बाद पुलिस ने बाईक,देशी लोडेड कट्टा,जिंदा गोली सहित दबोच लिया। छापेमारी कर दो देशी कट्टा और एक दर्जन गोली बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के लौवान गांव के किताबुउद्दीन खान के पुत्र समीरुलहक खान और नूरुल हक खान के पुत्र साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया गया,जिन्हें आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
यह घटना सोमवार की दोपहर की है। इस संबंध में बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। इन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
शोभायात्रा में विवाद में पुलिस ने उपद्रवियों पर किया मामला दर्ज, एक की गिरफ्तारी
बेगूसराय में 13 अप्रैल को होने वाले रैली में सारण से भी हजारों शिक्षक होंगे शामिल
शिक्षक संघ बिहार जिला नवादा का कुमार देवेन्द्र बने जिलाध्यक्ष
बीजेपी स्थापना दिवस पर शुरू किया समाजिक न्याय पखवाडा
Raghunathpur: दहेज के लिए महिला की हत्या कर शव को किया गायब