रेलवे ढा़ला के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मुन्नी मोड़ रेलवे ढा़ला के पास बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गये जिसमें दोनों युवक घायल हालत में इलाज के लिए भाजपा मशरक मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने घायल दोनों युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां उनकी पहचान तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बिन टोली गांव निवासी रामेश्वर राम का 36 वर्षीय पुत्र मोहन राम और सुनील राम का 22 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने घायल दोनों युवक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल मोहन राम को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
घटना के बारे में भाजपा मशरक मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि वे तरैया से मशरक आ रहें थें कि देखा कि मुन्नी मोड़ रेलवे ढ़ाला के पास बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गये हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से एक की गंभीर हालत देख चिकित्सक ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े
नदी में नहाने के दौरान डुबे युवक का शव अभी तक नहीं मिला
Bihar के 58 शहरों का टाउन प्लान से होगा विकास; ग्रीन जोन, पार्क सहित कई सुविधाओं से होंगे सुसज्जित
नवगछिया पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, रंगे हाथ हथियार बनाते व्यक्ति गिरफ्तार
बी.बी.राम उच्च विद्यालय में छात्र छात्राओं के सतत मूल्यांकन का कार्य शुरू
गोरखपुर Police के हत्थे चढ़े सोने का नकली सिक्का देकर 12 लाख ठगने वाले जालसाज
बड़हरिया के काली मंदिरों में वार्षिक पूजा मेले में उमड़ी भीड़
सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
OMG 2: यौन शिक्षा पर बनी यह फिल्म बच्चों को दिखाई जा सकती है!