मेला घुमकर आ रहे दो युवकों का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

मेला घुमकर आ रहे दो युवकों का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन(सिवान): चैनपुर ओपी क्षेत्र के छितौली गांव के रहने वाले दो युवकों का छपरा से मेला घुमकर वापस घर लौटते समय कुछ बदमाशों द्वारा एकमा रेलवे स्टेशन से अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित युवको की मां की सूचना पर चैनपुर ओपी पुलिस ने त्वारित कार्रवाई करते हुए करीब दो घंटे बाद युवकों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर ओपी क्षेत्र के छितौली गांव निवासी पप्पू पटेल के 18 वर्षीय पुत्र यशवंत पटेल और रामजी यादव के पुत्र अभिषेक यादव बीते सोमवार के शाम घर से मेला घूमने सिवान गए थे। वहां से दोनों युवक ट्रेन से छपरा चले गए, पूरी रात मेला घूमने के बाद मंगलवार की दोपहर दोनों युवक ट्रेन से अपने घर को लौट रहे थे।

लौटते समय दोनों युवक ट्रेन से एकमा रेलवे स्टेशन पर उतर गए तभी अचानक कुछ बदमाशों ने चाकू की नोंक पर दोनों का अपहरण कर लिया।जिसके बाद पीड़ित युवकों के परिजनों ने जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव पुलिस बल के साथ तलाश में जुट गए।अपहरणकर्ताओं की तलाश में दबिश देने के दौरान पुलिस टीम ने एकमा चवंर में छिपाकर रखे गए दोनों युवकों को बरामद कर लिया।

मौके से घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के आमडाढ़ी गांव के ललन यादव के पुत्र धीरज यादव ,कृष्णा यादव के पुत्र संदीप कुमार यादव और स्वामीनाथ यादव के पुत्र शशि कुमार यादव के रूप मे हुइ है। चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपीयों से पुछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

क्या दशहरा मेला की उत्सुकता कम हो रही है?

बिहार में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप,क्यों?

सारण एमएलसी ने सर्वोदय मेला का किया उद्घाटन

दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की विजय के रुप में मनायी जाती है

Leave a Reply

error: Content is protected !!