बाइक सवार दो युवक को नीलगाय ने हमला कर किया घयाल
दोनों युवक छपरा से चलकर अमनौर की तरफ आ रहे थे।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
मढौरा अमनौर मुख्य पथ के बीच राहीम पुर गांव के पास आ रहे बाइक सवार पर एक नीलगाय ने हमला कर सीने में सिंघ भोक किया घयाल।स्थानीय ग्रामीणों ने दौर बीच बचाव किया।घायलों को अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपच्चार कराया गया। युवक के दैनीय स्थिती को देख डॉ ने पटना रेफर कर दिया।
घयाल युवक तरैया थाना क्षेत्र के नारायण पुर गाँव के चन्द्रदेव राय के 28 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बताया जाता है।पीड़ित युवक ने बताया कि मैं दिल्ली में कमाने गया था।कुछ दिन से बीमार चल रहा था।जिसके कारण घर वापस आया।
ट्रेन से उतरने के बाद परिजनो के साथ बाइक से सवार होकर दोनों घर लौट रहा था।रहीमपुर गांव के पास अचानक एक नीलगाय पीछा कर हमला कर दिया।जिससे गाड़ी लिए दोनों गिर पड़े इसके बाद भी दुबारा आकर जान लेवा हमला करने लगा।उसने हमले के दौरान सीने में सिंघ को भोक दिया।जिससे खून का फवारा चलने लगा।आस पास के लोगो ने दौड़कर नीलगाय को लाठी डांटे से भगाया तबजाकर जान बची।
यह भी पढ़े
सामाजिक कार्यकर्ता के अर्थक प्रयास से सांसद अनुदान ट्रायल साइकिल विकलांगों को दिया
गोपालगंज जाने के दौरान उप मुख्यमंत्री का मशरक में राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
नवरात्र के पांचवें दिन माता रानी के स्वरूप स्कन्दमाता की पूजा अर्चना की गई
नवरात्र के पांचवें दिन माता रानी के स्वरूप स्कन्दमाता की पूजा अर्चना की गई