मुजफ्फरपुर में नशे की लत को पूरा करने के लिए रेल सामग्री चोरी कर रहे थे दो युवक, RPF ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में नशे की लत को पूरा करने के लिए रेल सामग्री चोरी कर रहे थे दो युवक, RPF ने किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस की टीम ने कार्रवाई कर रेलवे की संपत्ति को चोरी करने वाले दो आरोपियों को मौके से पकड़ा। ऑपरेशन रेल सुरक्षा के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान रेल पुलिस ने चोरी की सामग्री के साथ दो युवकों को पकड़ा है। रेल पुलिस आरपीएफ के पोस्ट इंचार्ज मनीष कुमार ने यह जानकारी दी।जानकारी के मुताबिक, रेल की संपत्ति की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस ऑपरेशन रेल सुरक्षा को लेकर अभियान चला रही है। इसी सिलसिले में RPF के पोस्ट इंचार्ज मनीष कुमार के नेतृत्व में रेलवे यार्ड में दो व्यक्तियों को सफेद प्लास्टिक की बोरी के अंदर रेल संपत्ति चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। इन दोनों के पास से रेलवे की संपत्ति जब्त की गई है।

पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ उन्होंने अपना नाम क्रमश मो. शाहिद उर्फ डॉलर थाना काजीमोहम्मदपुर निवासी और मो. इकबाल माड़ीपुर चौक निवासी बताया।रेल पुलिस द्वारा रेल संपत्ति के संबंध में सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम दोनों को नशे की लत लग गई है। नशे की लत को पूरा करने के लिए हम दोनों रेल लाइन के आस-पास पड़े लोहे को चोरी-छिपे उठाकर, चोरी करते हैं। फिर किसी चलते-फिरते फेरीवाले को बेच देते हैं और उससे मिले रुपये से अपनी नशे की लत को पूरा करते हैं।

बताया जा रहा है कि सफाईकर्मियों की तरह दिखने की वजह से कोई भी उन पर शक नहीं करता था। बताया जा रहा है कि मो. शाहिद के कब्जे से प्लास्टिक बोरी के अंदर से रेल लाइन में प्रयोग होने वाले 10 पेंडोल क्लिप, पांच लाइनर और रेलवे के सिग्नल विभाग में प्रयुक्त होने वाली 12.C X 1.5 SQMM की लगभग पांच मीटर की JMW IRSS64/2014 मार्का केबल तार मिली। वहीं, मो. इकबाल के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी से आठ पेंडोल क्लिप, 10 लाइनर और पांच मीटर की JMW IRSS64/2014 मार्का केबल तार मिली है।

 

मामले में जानकारी देते हुए RPF के पोस्ट इंचार्ज मनीष ने बताया कि रेल पुलिस को इन दिनों रेल संपत्ति की चोरी को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। उसके बाद रेल पुलिस की टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन रेल सुरक्षा का एक अभियान चलाया।इसके तहत टीम बनाकर अब तक चोरी करने वाले लोगों को पकड़ा गया है। इसी दौरान दो आरोपियों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ही अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरीके से रेलवे की संपत्ति की चोरी किया करते थे। दोनों आरोपियों के पास से कई सामग्री बरामद की गई है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :लोकसभा चुनाव में  सिसवन में   117 बूथ पर होंगे मतदान

क्या है ब्लू इकोनॉमी पॉलिसी जिस पर पीएम मोदी काम कर रहे है ?

भाजपा हो गयी सफाचट, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट- तेजस्वी यादव

सिब्बल की दलील पर क्यों भड़क गए जज- सुप्रीम कोर्ट

दो और मुख्यमंत्री जाएंगे जेल- अरविंद केजरीवाल

Leave a Reply

error: Content is protected !!