गंडक नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, शव लापता
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू , सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप गंडक नदी में सतधन नहाने गए दो युवक डूब कर लापता हो गए। घटना रविवार कि सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि कुछ महिलाएं व परिवार के अन्य सदस्य लगभग 30 की संख्या में सतधन नहाने के लिए गंडक नदी में गए थे।
इस बीच प्रियांशु नामक युवक डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए पुनीत नदी में उतरा। दोनों युवकों को डूबते देख धीरज कुमार और सूरज कुमार बचाने के लिए नदी में उतरे। बबलू व कृष्णा कुमार भी नदी में उतर गए। कृष्णा, बबलू, प्रियांशु व पुनीत किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी से बाहर निकल गए। लेकिन राजदेव प्रसाद गुप्ता का पुत्र धीरज कुमार (18) और राजू गुप्ता का पुत्र सूरज कुमार (18) वर्ष का पता नहीं चल पा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही सिधवलिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व बरौली के अंचल पदाधिकारी वेद प्रकाश नारायण घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अंचलाधिकारी ने बताया कि लापता दोनों युवकों की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई जा रही है। फिलहाल घटनास्थल पर प्रशासन की ओर से गोताखोर भी लगाए गए हैं। प्रशासनिक पदाधिकारी सलेमपुर घाट पर कैंप कर रहे हैं।
एनडीआरएफ की टीम गंडक नदी में सर्च अभियान चलाएगी। उधर घटना के बाद पीड़ित परिवार के में कोहराम मच गया है। बताते चलें कि सलेमपुर गांव के रत्नेश्वर प्रसाद गुप्ता की पत्नी की मृत्यु विगत 7 दिन पूर्व हो गई थी जिनका सभी परिजन सतधन नहाने के लिए सलेमपुर घाट पर गए थे l
मारपीट में एक महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू , सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के हलूवार तिवारी टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गईं l जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायल महिला प्रेमी देवी है l
यह भी पढ़े
संस्कारों से युक्त शिक्षा से ही बेहतर होगा समाज-डॉ अशरफ अली
बंगाल से पकड़ा गया बिहार का कुख्यात, 50 हजार के इनामी को STF ने दबोचा
जहरीली शराब कांड मामले को लेकर मोतिहारी एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, पाँच थानेदारों को किया सस्पेंड
देश आज एक व्यक्ति और एक पार्टी के हाथ मेंं – एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव
रघुनाथपुर : परशुराम जयंती मनाने को लेकर हुई बैठक
रघुनाथपुर : दो मोटरसाइकिलो कि आमने सामने की टक्कर में चार युवक गम्भीर, सीवान रेफर
Guru Arjan Dev: गुरु अर्जुन देव को जहांगीर ने मृत्युदंड क्यों दिया?