मैरवा में यूको बैंक की शाखा का हुआ उद्घाटन
बैंकिंग सुविधा के विकास से मैरवा में वित्तीय समावेशन में बेहतरी की उम्मीद जताई जिला अवर निबंधक तारकेश्वर पाण्डेय ने
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
राष्ट्रीयकृत बैंक यूको बैंक के नवीन शाखा का उद्घाटन शुक्रवार को मैरवा में किया गया। शाखा का उद्घाटन फीता काटकर जिला अवर निबंधक श्री तारकेश्वर पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूको बैंक की शाखा की स्थापना से स्थानीय स्तर पर वित्तीय समावेशन में मदद मिलेगी। यहाँ के स्थानीय लोगों को एक स्तरीय बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद् श्री गणेश दत्त पाठक ने कहा कि मैरवा में राम जानकी पथ के गुजरने और बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज की स्थापना से आर्थिक विकास तेजी से होगा। जिसके लिए बेहतर बैंकिंग सुविधाओं की आवश्यकता होगी। निश्चित तौर पर यूको बैंक इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि यूको बैंक की स्थापना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विशेष स्नेही प्रख्यात उद्योगपति घनश्याम दास बिड़ला ने की थी। उन्होंने उम्मीद जताया कि यूको बैंक की मैरवा शाखा उत्कृष्ट सेवा द्वारा अपने ग्राहकों के विश्वास को कायम रखेगी।
मैरवा के बीडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि मैरवा के आर्थिक विकास में यूको बैंक का योगदान महत्वपूर्ण होगा। हम भी बैंक के सुचारु संचालन में हरसंभव सहयोग करेंगे। मैरवा के सीओ श्री दिव्य राज गणेश ने भी बैंक की स्थापना पर शुभकामनाये देते हुए वित्तीय समावेशन के सन्दर्भ में बैंक की सेवा को महत्वपूर्ण बताया।
यूको बैंक के जोनल हेड धीरज पटवर्धन ने बताया कि हमारे बैंक का स्थापना दिवस भी आज ही है। इस अवसर पर डॉक्टर रविकांत सिंह, डॉक्टर संजय कुमार यूरोलॉजिस्ट, रमइया सिंह आदि उपस्थित रहे। यूको बैंक के स्थानीय प्रबन्धक राम कृष्ण ने आभार ज्ञापन किया।
यह भी पढ़े
यूपी से पिकअप से ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने से जप्त किया
वोट झूठ नहीं बोलते, जो कांग्रेस को चुनावों से पता चल जाएगा,कैसे?
बिहार के बेतिया में चाकू गोदकर युवक की हत्या
मलमलिया में 40 करोड़ के लागत से बना रेलवे ओवर ब्रिज का आज होगा उद्घाटन
बाराबंंकी की खबरें : भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट का हो रहा संगठन विस्तार
बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, कटिहार गैंगवार के आरोपी गुजरात से गिरफ्तार