उदय यादव हत्याकांड का खुलासा:नामजद अभियुक्त रणधीर कुमार समेत 5 अपराधी गिरफ्तार, सिर में मारी थी गोली

उदय यादव हत्याकांड का खुलासा:नामजद अभियुक्त रणधीर कुमार समेत 5 अपराधी गिरफ्तार, सिर में मारी थी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना पुलिस ने उदय यादव हत्याकांड का खुलासा कर लिया। फरार चल रहे नामजद अभियुक्त रणधीर कुमार समेत 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुछ दिन पहले एक महिला अधिवक्ता की गिरफ्तारी हुई थी।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। रणधीर ने कहा कि पूर्व में हुए विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया था। उदय ने मेरे भाई को मारा था।

हथियार समेत 5 अपराधी गिरफ्तार डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मौके से दो लोडेड पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस और चार मोबाइल बरामद हुआ है। अपराधियों के पास हथियार होने की सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर छापेमारी के दौरान STF की भी सहायता ली गई थी।

सभी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया। दुजरा इलाके में हुई गोलीबारी मामले में भी अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। जानिए क्या है पूरा मामला 2 माह पूर्व 10 अप्रैल को बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांसघाट काली मंदिर के पास अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उदय(40) मंदिरी का रहने वाला था।

 

घटना वाले दिन सुबह के समय मंदिर से सटे किराना दुकान के पास खड़ा था। इसी दौरान अपराधियों ने सिर में गोली मार दी थी।वारदात के बाद उदय को इलाज के लिए रुबन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ था।

यह भी पढ़े

क्या लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव से टूट जाएगी परम्परा?

अजब-गजब:रोडवेज बस में कंडक्टर ने खरगोश का भी काट दिया टिकट,वसूला दोगुना किराया

दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में यूपी को तीन हिस्सों में बांटने की चल रही है चर्चाएं 

न्यायालय की अवमानना पर  दारोगा पर केस

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!