उज्ज्वल ने जेइइ मेंस में लहराया अपनी प्रतिभा का परचम, परिजनों व क्षेत्रवासियों का बढ़ा का मान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जेइइ मेन की परीक्षा में सीवान सदर प्रखंड के नाथूछाप गांव के संतोष कुमार चौबे और रुबी देवी के पुत्र उज्जवल कुमार चौबे ने सामान्य वर्ग में 98.4 फीसदी लाकर परिजनों और क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया है। जेइइ मेन की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले छात्र उज्जवल कुमार बचपन से ही काफी मेधावी रहा है।
उसने अपनी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा महावीरी विद्यामंदिर बरहन गोपाल से पास की है। इधर उज्जवल कुमार का जेइइ मेन की परीक्षा पास हो परिजनों, क्षेत्रवासियों और रिश्तेदारों में जश्न का माहौल है।
उज्जवल की इस उपलब्धि पर शिक्षक नेता विपिन कुमार मिश्र, सरपंच पति उमेश चौबे, विकास चौबे, रवि ओझा, विकास चौबे,विवेक चौबे आदि ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी हैं।
यह भी पढ़े
गरीबों का राशन दिनदहाड़े लूट रहे है जन वितरण प्रणाली के दुकानदार यानी डीलर
छपरा गड़खा के मनरेगा पीओ को निगरानी की टीम रंगे हाथ किया गिरफ्तार
सिधवलिया की खबरें : आग लगने से डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति राख
वार्ड सदस्यों ने दी सामुहिक इस्तीफे की धमकी