सोनपुर विधानसभा प्रभारी बनने पर उलमा बोर्ड सारण ने किया स्वागत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
दिघवारा (सारण)सोनपुर के नयागाँव निवासी एवं सोनपुर जदयू के कद्दावर नेता मोहम्मद नुरैंन को जदयू खेल-कूद प्रकोष्ठ का सोनपुर विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। ऑल इंडिया उलमा बोर्ड सारण लॉकडाउन का पालन करते हुए चंद लोगो के बीच एक सम्मान समारोह कर मोहम्मद नुरैंन को बूके देकर एवं अंत मे मिठाई खिला कर उनका और लोगो का मुंह मीठा कराया गया। खेल-कूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने गुरुवार को शाम में लेटर जारी कर इसकी जानकारी दी जिसके बाद से लोग मोहम्मद नुरैंन को सोशल मीडिया एवं कॉल के जरिये बधाई देने वालो का तांता लग गया।
उलमा बोर्ड सारण के नाएब सदर (जिला उपाध्यक्ष) सैफ इस्लाम ने इस मौके पर खुशी का इजहार करते हुए मो० नुरैंन को दिली मुबारकबाद पेश किए और जनाब नुरैंन को पार्टी में सोनपुर और सारण का एक मजबूत स्तम्भ बताया और कहा कि जनाब नुरैंन पार्टी के कद्दावर नेता और कर्मठ कार्यकर्ता है इन्होंने जिला उपाध्यक्ष रहते हुए पार्टी को फैलाने का काम जबतदस्त तरीके से कर चुके है और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कार्य को लोगो के बीच पहुँचाते रहे है इसलिए पार्टी जनाब नुरैंन को लोकसभा प्रभारी बनाती तो जनाब नुरैंन पार्टी के लिए और भी ज्यादा काम कर पाते और पार्टी को इससे मजबूती मिलती। इस मौके पर ऑल इंडिया उलमा बोर्ड सारण के कार्यकर्ता जनाब कारी इजहार सिमनानी साहब,शाहबुद्दीन,मोहम्मद मोती,हाफिज फैज़ान, अनवारुल हक,गयासुद्दीन, इमरान खान, जीशान अली, मो० सुहैल,मो० नज़ीर, मनोज तिवारी एवं दर्जनों उलमा बोर्ड के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे
यह भी पढे
Siwan: जियांय निवासी राजन कुशवाहा की सलेमपुर में सड़क दुर्घटना से हुई मौत
शिक्षक की पुत्री बनी दरोगा, क्षेत्र में खुशी का माहौल
38 मामलों में जब्त लगभग 35 सौ लीटर देशी विदेशी शराब हुआ नष्ट
लालची मां-बाप ने पैदा होते ही साढ़े तीन लाख में बेच दिया बेटा, फिर कराई किडनैपिंग की प्राथमिकी
बिहार में पंचायत चुनाव सितंबर सकता है शुरू, जानें EC ने क्या उठाए कदम
12 साल की दुल्हन ले जाने अजमेर से आया 50 साल का दूल्हा, गांववालों ने जमकर खातिरदारी
तिलक समारोह से घर लौट रहे युवक की ऑटो पलटने से हो गई मौत