भागलपुर में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापा, तिलकामांझी का एक सेंटर सील
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर में जिले के 110 अल्ट्रासाउंड सेंटराें में तय मानक से जांच हाे रही है या नहीं, इसके लिए शुक्रवार काे छह टीमाें ने एक साथ छापेमारी की। पांच टीम शहरी इलाकाें व एक टीम ने नवगछिया के सेंटराें पर छापेमारी की। टीम ने तिलकामांझी थाना राेड के एक सेंटर काे गड़बड़ी मिलने पर सील कर दिया।
जबकि हटिया राेड के आश्रय नर्सिंग हाेम, डाॅ. अमरेंद्र कुमार के जांच में सब कुछ ठीक मिला। भीखनपुर तीन नंबर गुमटी के पास राैनक राज के यहां भी जांच चली। तिलकामांझी थाना राेड में जिस सेंटर काे सील किया गया वहां जांच से संबंधित काेई रजिस्टर नहीं मिला। हर टीम में एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस अधिकारी व जवानाें के अलावा एक डाॅक्टर काे शामिल किया गया है।
सभी सेंटराें की जांच करने के बाद पूरी रिपाेर्ट डीएम काे दी जाएगी, जिसमें जहां जाे गड़बड़ी रहेगी, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उधर, नवगछिया में डीसीएलआर महेश्वर कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रमन कुमार, अनुमंडल अस्पताल के डीएस अरुण सिन्हा, डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडेय ने अस्पताल गेट के बगल में एक सेंटर की जांच की। संचालक रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य कागजात नहीं दिखा पाए। जांच टीम ने 29 बिंदुओं पर जांच की।
एक अन्य सेंटर पर अनट्रेंड द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। सेंटर के बाहर लगाए गए बोर्ड में रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था। एक सेंटर की रिपाेर्ट में डॉक्टर का डिजिटल साइन था जबकि डॉक्टर को रिपोर्ट देखकर खुद हस्ताक्षर करना चाहिए था। रिपोर्ट पर मरीज का पता और नंबर नहीं था।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर SSP ऑफिस में लगी आग, अहम फाइलें और रिकॉर्ड जलकर राख, मचा हड़कंप
डीआरसीसी में इंटर का मार्कशीट का वितरण
सीवान की खबरें : दाहा नदी पुल के पास बैग में रखा नवजात शिशु बरामद, मौत
थानेदार को फर्जी कॉल करने का मामला:गर्दनीबाग थाना में दर्ज हुआ सनहा, नवादा में मिला लोकेशन